16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान जल जीवन मिशन-1 अतिरिक्त और 9 अधीक्षण अभियंताओं को नोटिस,7 दिन में मांगा जबाव

जल कनेक्शन की कछुआ चाल 7 दिन में मांगा जवाब

less than 1 minute read
Google source verification
Water supply: 30 जून काे पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

Water supply: 30 जून काे पेयजल आपूर्ति रहेगी बाधित, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित


जयपुर.

प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत गांव-ढाणियों में पेयजल परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां जारी नहीं होने और जल कनेक्शन की कछुआ चाल को जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने तय लक्ष्यों से कम कनेक्शन वाले रीजन व जिलों के अतिरिक्त मुख्य अभियंता व अधीक्षण अभियंताओं को नोटिस देकर 7 दिन में जवाब मांगा है।

क्यों न हो कार्रवाई
एसीएस अग्रवाल के आदेश पर विभाग के उप सचिव गोपाल सिंह ने संबंधित जिलों के अभियंताओं को नोटिस जारी किए हैं। जिसमें लिखा है कि जल कनेक्शन करने में बरती गई लापरवाही राजकार्य में अनुशासनहीनता की श्रेणी में है। ऐसे में अभियंता लिखित में जवाब दें कि क्यों न उनके खिलाफ राजकार्य में लापरवाही के लिए सिविल सेवा नियम 1958 के तहत कार्रवाई की जाए।
राजस्थान पूरे देश में 31वें नंबर पर
राजस्थान में जल जीवन मिशन पूरे देश में सबसे पीछे चल रहा है और जल कनेक्शन के मामले मे 31वें नंबर पर है। राजस्थान की इस मामले में कई बार राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो चुकी है। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने तो यहां तक कह दिया था कि दूसरे राज्यों में जब जल जीवन मिशन के काम देखने जाता हूं तो मुझे यह कहते हुए शर्म आती है कि मैं राजस्थान से हूं। अब फील्ड इंजीनियरों पर जल कनेक्शन के काम में तेजी लाने का दबाव बनाया जा रहा है।


इनको जारी किए नोटिस
सुनील गर्ग-अतिरिक्त मुख्य अभियंता, उदयपुर

शरद कुमार माथुर- वृत्त जोधपुर, मनीष माथुर-पाली वृत्त
अशोक कुमार चावला-अधीक्षण अभियंता बांसवाड़ा

परशुराम वर्मा-करौली
हरिकृष्ण अग्रवाल-धौलपुर

अशोक कुमार अग्रवाल-भरतपुर
रवींद्र गर्ग-सिरोही

विपिन जैन-उदयपुर
प्रदीप कोठारी-डूंगरपुर