27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jal Jeevan Mission: राजस्थान में बिना काम 50 करोड़ रुपए का भुगतान, अब जांच बंद करने की तैयारी

Jal Jeevan Mission: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जमवारामगढ़ समेत पांच जिलों में श्रीश्याम व गणपति टयूबवैल को बिना काम 50 करोड़ के भुगतान मामले में गठित तीन कमेटियों ने जांच से इनकार कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Jal-Jeevan-Mission

जयपुर। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में जमवारामगढ़ समेत पांच जिलों में श्रीश्याम व गणपति टयूबवैल को बिना काम 50 करोड़ के भुगतान मामले में गठित तीन कमेटियों ने जांच से इनकार कर दिया। जल भवन के इंजीनियरों ने तीनों कमेटियों में शामिल विजिलेंस व गुणवत्ता विंग के इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्रावली आला अफसरों को भेजी। लेकिन यह पत्रावली बीते 15 दिन से जेजेएम एमडी कमर उल जमाल चौधरी, संयुक्त सचिव प्रवीण लेखरा और विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए सावंत के कार्यालयों में घूम रही है।

हालात देखकर अब इंजीनियर कह रहे हैं कि इस जांच को बंद करने की उच्च स्तर पर तैयारी कर ली गई है। पत्रिका ने मंगलवार को जेजेएम विंग के इंजीनियरों से मामले पर बात की तो सभी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं कि विजिलेंस व गुणवत्ता विंग के इंजीनियर पेयजल परियोजनाओं में भ्रष्टाचार की जांच से इनकार कर दें।

यह भी पढ़ें: सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया: लड़की बोली, ‘500 रुपए एक घंटे के लगेंगे, पुलिस की कोई टेंशन नहीं; हर महीने पैसा जाता है’

150 इंजीनियरों पर होनी है कार्रवाई

तीनों कमेटियों की रिपोर्ट पर बिना काम भुगतान करने वाले 150 इंजीनियरों पर निलंबन की कार्रवाई होनी है। जल भवन में तैनात इंजीनियरों का कहना है कि विजिलेंस व गुणवत्ता विंग की जांच रिपोर्ट के आधार पर पेयजल परियोजनाओं में भ्रष्टाचार करने वाले इंजीनियरों पर पहले भी कार्रवाई हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: जयपुर में सीतापुरा से टोड़ी मोड़ तक दौड़ेगी मेट्रो, बनेंगे 35 स्टेशन; ये रहेगा रूट

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग