
साफ्टवेयर इंजीनियरों की शार्ट टर्म खेती किसानी
जयपुर. रामनगरिया थाना पुलिस ने शहर में मकानों के ताले तोड़ जेवर-नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में कश्मीर का युवक भी शामिल है, जिसने कश्मीर में एक महिला से चेन लूटने की वारदात करना कबूला है। आरोपी के संबंध में कश्मीर पुलिस से जानकारी मांगी गई है। डीसीपी प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि सीकर के नीम का थाना निवासी सलीम उर्फ बाबू, मूलत: कश्मीर के लाल चौक हाल मदरामपुरा कच्ची बस्ती निवासी मोहम्मद शमीम व सांगानेर के रामसिंहपुरा निवासी मोहम्मद ताजल उर्फ गजनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी के आभूषण बरामद किए है। थानाधिकारी पुरूषोत्तम महेरिया ने बताया कि आरोपियों ने खोनागोरियान सेक्टर तीन के एक मकान में और रामनगरिया में सीबीआइ फाटक के पास ऑफिसर्स कॉलोनी के एक मकान में नकबजनी करना कबूला है। आरोपी यहां पर अलग-अलग किराए से रहते हैं। चांदी की 4 अंगुठी, सोने की एक जोड़ी कानों टूटी बालियां और एक कांटा बरामद किया है।
यहां पड़ोसी ने की 9 वर्षीय बालिका से अश्लील हरकत
जयपुर शहर के एक थाने में पड़ोसी के खिलाफ शनिवार को 9 वर्षीय से बालिका से अश्लील हरकत करने का मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करवाया है। पड़ोस में रहने वाली अन्य महिला ने आरोपी की करतूत देख उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लेकिन उस समय तो आरोपी भाग गया। पुलिस ने बच्ची की मां की रिपोर्ट पर रविवार को ठेले पर सब्जी बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना के समय बालिका की मां निजी हॉस्पिटल में काम करने गई हुई थी। मां घर लौटी तो पड़ोसी महिला ने आरोपी की करतूत बताई। मां ने बेटी से पूछताछ के बाद थाने में ूमामला दर्ज करवाया।
Published on:
26 Dec 2021 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
