
जयपुर। प्रदेश में 1 अप्रेल से भामाशाह कार्ड ( Bhamashah Card ) की जगह अब जन आधार कार्ड ( Jan Aadhaar Card ) लागू हो गया है। जन आधार कार्ड को केन्द्रीय आधार प्राधिकरण ने पहचान, पता और परिवार से संबध स्थापित करने वाले दस्तावेज के तौर पर मान्यता दे दी है। प्रदेश में अभी तक 14 लाख जन आधार कार्ड राष्ट्रीय खादय सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों तक पहुंचा दिए गए हैं।
लोगों को करना पड़ रहा था कई परेशानियों का सामना
आयोजना विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जन आधार कार्ड को आधार कार्ड की तरह पहचान और पते के लिए दस्तावेज के तौर पर नहीं माना जा रहा था। जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर राज्य सरकार ने आधार प्राधिकरण से जन आधार कार्ड को भी पहचान और पते के लिए अधिकृत दस्तावेज घोषित करने के लिए पत्र लिखा था।
बटने हैं इतने कार्ड
प्रदेश में राष्ट्रीय खादय सुरक्षा योजना में चयनित 1 करोड़ 3 लाख जन आधार कार्ड निशुल्क वितरण होना है। अभी तक 14 लाख से ज्यादा चयनित परिवारों के मुखियाओं के पास जन आधार कार्ड पहुंच चुके हैं। वहीं भामाशाह कार्ड में दर्ज परिवारों के डाटा को जन आधार कार्ड में ट्रांसफर करने का काम जारी है।
क्या है जन आधार कार्ड
जन आधार कार्ड के तहत जन सांख्यिकीय एंव सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार करके प्रत्येक परिवार को एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान के लिए 10 अंकों का नंबर जारी किया गया है। यह कार्ड बनने के बाद अलग-अलग कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं होगी। यह कार्ड राशन कार्ड, भामाशाह कार्ड की जगह काम करेगा यानि इन सभी कार्डों का लाभ अब एक हीं कार्ड से उठाया जा सकता है।
जन आधार कार्ड योजना के लाभ
- राशन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ जन आधार कार्ड से मिल सकेंगा।
- पेंशनकर्मियों को हर साल जीवित प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता था अब नहीं योजना के तहत यह प्रमाण पत्र हर साल नहीं बनवाना पड़ेगा।
- परिवार के प्रत्येक सदस्यों का नाम आटो एड हो जाएगा। बार-बार नाम जुड़वाने की जरूरत नहीं होगी।
- जन आधार कार्ड एक परिवार की एक पहचान बनेगा यानि एक कार्ड, एक नम्बर, एक पहचान।
- ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का लाभ भी इसी कार्ड से मिले पाएगा।
जन आधार कार्ड की मुख्य बातें
- भामाशाह कार्ड की तरह यह कार्ड भी महिला के नाम से बनेगा।
- अगर किसी परिवार में महिला नहीं है तो पुरूष के नाम से भी जन आधार कार्ड बनाया जा सकता है।
- इस कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जाएगा।
- जन आधार कार्ड में आपको 10 अंक का पंजीयन नम्बर दिया जायेगा।
जिसका भामाशाह कार्ड पहले से बना हुआ है उसे जन आधार कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं है। उस परिवार को मोबाइल नम्बर पर SMS मैसेज या फोन करके 10 अंक का पंजीयन नम्बर भेजा जायेगा।
- जिस परिवार का भामाशाह कार्ड नहीं बना हुआ है उसे ही नया कार्ड जन आधार कार्ड बनवाना होगा।
Published on:
17 May 2020 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
