15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जन एजेंडा मीटिंग में बाेेले लोग…सांगानेरी प्रिंट की दशा सुधरे, मूलभूत जरूरत को पूरा करे विधायक

सांगानेरी प्रिंट के लिए मशहूर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं को मंच देने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से मंगलवार को जन एजेंडा मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें मौजूद लोगों ने सांगानेर की मूलभूत जरूरतों के साथ यहां विकास का रोड मैप प्रत्याशियों के समक्ष रखा। बैठक के दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। स्थिति यह हो गई कि एक घंटे की बैठक को तीन बार रोकना पड़ा। इस दौरान बार-बार प्रत्याशियों को अपने समर्थकों को बैठाने के लिए अपील करनी पड़ी।

Google source verification

सांगानेरी प्रिंट के लिए मशहूर सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों और समस्याओं को मंच देने के लिए राजस्थान पत्रिका की ओर से मंगलवार को जन एजेंडा मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें मौजूद लोगों ने सांगानेर की मूलभूत जरूरतों के साथ यहां विकास का रोड मैप प्रत्याशियों के समक्ष रखा। बैठक के दौरान भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। स्थिति यह हो गई कि एक घंटे की बैठक को तीन बार रोकना पड़ा। इस दौरान बार-बार प्रत्याशियों को अपने समर्थकों को बैठाने के लिए अपील करनी पड़ी।

सांगानेर के शिकारपुरा रोड पर ए एल पैराडाइज में आयोजित बैठक के दौरान लोगों ने शोर शराबे के बीच सांंगानेर के विकास का एजेंडा आपने प्रत्याशियों के साथ साझा किया और प्रत्याशियों ने भी सांगानेर के विकास का रोड मैप जनता के समक्ष रखा। बैठक में आए लोगों ने कहा कि सांगानेरी प्रिंट विश्व विख्यात है, लेकिन इसको बढ़ाने के लिए प्रयास नहीं किए जा रहे। इसके अलावा सांगानेर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। वर्षों से लोग पानी, सीवर लाइन और सडक़ों का इंतजार कर रहे हैं।

सांगानेर के सामने आए यह बड़े मुद्दे

– सांगानेर मुख्य बाजार, रामपुरा गेट सहित अन्य जगह जाम के हालात रहते हैं
– अजमेर रोड की 50 से अधिक कॉलोनियों में जलभराव होता है। ड्रेनेज सिस्टम विकसित नहीं हो पाया है
– 400 से अधिक कॉलोनियों में सीवर लाइन नहीं है। पेयजल लाइन भी कई कॉलोनी में नहीं है।


सांगानेर को विकास की जरूरत है। प्रत्येक चुनाव में उम्मीद की जाती है। बड़ी आबादी वाला क्षेत्र होने के नाते यहां सिर्फ एक स्टेडियम ही है। छोटा सा अस्पताल है, उसमें सुविधाओं का अभाव है। -अभिषेक शर्मा

सांगानेर को देखकर लगता है कि यह जयपुर शहर का हिस्सा ही नहीं है। गांव जैसे हालात हैं। बाजार में पार्किंग की जगह नहीं है। सडक़े खराब हैं और डिवाइडर टूटे हैं। -गोविंद हटवाल

मानसरोवर भी इसी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। वहां पार्कों की कमी नहीं है और सांगानेर में पार्क के लिए लोग मोहताज हैं। एकमात्र स्टेडियम में भी खेलने की सुविधा नहीं है। -लक्ष्मी शर्मा

द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट ने मानसरोवर की सूरत बदली थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उसे पूरा नहीं किया। इस मनमानी से लाखों लोगों को दिक्कत हो रही है और करोड़ों रुपए पानी में चले गए।-अरुण शर्मा

सिटी पार्क के रूप में सांगोनर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सौगात कांग्रेस सरकार ने दी। अन्य विकास कार्य भी कराए। जो समस्याएं है, उनका निस्तारण भी आने वाले समय में होने की उम्मीद है।-राजीव चौधरी


दिलाएंंगे लोगों को जाम से मुक्ति
सांगानेर को मेट्रो से जोड़ेगे। जिन कॉलोनियों में सीवरेज और पानी की दिक्कत है, उसको दूर किया जाएगा। सांगानेर बाजार से सरकारी दफ्तरों को दूसरी जगह शिफ्ट कराएंगे, ताकि जाम से लोगों को निजात मिल सके।-भजन लाल शर्मा, भाजपा प्रत्याशी

जारी रहेंगे विकास कार्य
पिछला चुनाव हारने के बाद भी मैं जनता के बीच रहा और सेवा की। कई कॉलोनियों में पानी पहुंचाया, सड़कें बनवाई, चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत किया। जो काम अधूरे रह गए हैं, उनको जारी रखेंगे।
-पुष्पेंद्र भारद्वाज, कांग्रेस प्रत्याशी

समस्‍याओं से दिलाएंगे निजात

गंदगी और जाम सांगानेर की बड़ी समस्या है। इनको दूर कराएंगे। पूरे विधानसभा क्षेत्र में बीसलपुर का पानी पहुंचाने का काम करेंगे। अधूरी पड़ी सेक्टर रोड का निर्माण पूरा कराएंगे। -महेश चंद्र सैनी, आरएलपी प्रत्याशी