
भूपेंद्र यादव की जन आशीर्वाद यात्रा कल से, तीन जिलों में जनता का लेंगे आशीर्वाद
जयपुर।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का दो साल से ज्यादा कार्यकाल पूरा हो चुका है। ऐसे में जनता के मन में सरकार के प्रति क्या सोच है। इसकी टोह लेने के लिए मोदी मंत्रिमंडल के 39 नए मंत्री आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे।
राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव 19 से 21 अगस्त तक तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के तहत अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर व अजमेर प्रवास पर रहेंगे। यह यात्रा लगभग 417 किलोमीटर की होगी, जिसमें 40 से अधिक स्थानो पर जनसंवाद के कार्यक्रम होंगे। यादव यात्रा 19 अगस्त को सुबह 8.30 बजे भिवाड़ी से शुरू होगी। जिसमें भिवाड़ी, तिजारा, किशनगढबास, बानसूर, कोटपुतली, शाहपुरा में स्वागत सभा होंगी। 20 अगस्त को दूदू, किशनगढ, पुष्कर, अजमेर में स्वागत सभा रहेंगी।
यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, प्रदेश के तीनों केन्द्रीय मंत्री, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। आपको बता दें कि केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर पहली बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल 39 मंत्री यह यात्रा निकाल रहे हैं। नए मंत्री देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर की यात्रा करके जनता का आशीर्वाद लेने के साथ ही मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
Published on:
17 Aug 2021 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
