
- उदयपुर जिले में यात्रा मुख्य मार्ग के गांव-कस्बों में आमजन और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। उदयपुर में पत्रिका जनप्रहरी सदस्यों का मार्गदर्शन किया।

गुलाब कोठारी ने राजसमंद जिले में राजसमंद, भीम, कुंभलगढ़ और नाथद्वारा विधानसभा और उदयपुर जिले में उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, मावली, वल्लभनगर, सलूम्बर और गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र पर जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों का मन टटोला।

- कोठारी ने टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा जिले का दौरा किया और जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन से समस्याओं और विकास की जरूरतों पर फीडबैक लिया।

- किशनगढ़ में एमपी भागीरथ चौधरी, पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर, आरके मार्बल के एमडी सुरेश पाटनी, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष सुधीर जैन से चर्चा की।

- ब्यावर में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी।

- जोधपुर में जनप्रतिनिधियों से संवाद कर स्थानीय समस्याओं और मुद्दों के बारे में जाना।

- सिरोही में जनप्रतिनिधियों ने पानी और भर्ती बड़ा मुद्दा बताया।

- पाली में खस्ताहाल सड़कों से लोग परेशान।

जन गण मन यात्रा गुरुवार 14 सितंबर दोपहर एक बजे पहुंची थी पिंडवाड़ा

सुमेरपुर में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी

जन गण मन यात्रा चुनावी यात्रा शनिवार 16 सितंबर सुबह 11 बजे पहुंची थी बिलाड़ा

गंगापुरः पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी ने 12 सितम्बर को जयपुर से जन-गण-मन यात्रा शुरू कर लोगों के मुद्दे व उम्मीदों के साथ ही सरकारी योजनाओं की स्थिति और राजनीतिक परिदृश्य के बारे में जाना।

गोगुंदा में जनप्रतिनिधियों से चर्चा करते पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी

जन गण मन यात्रा बुधवार 13 सितंबर, दोपहर 2.30 बजे पहुंची थी नाथद्वारा

गुलाबपुरा में जनप्रतिनिधी से चर्चा करते पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी

जन गण मन यात्रा शनिवार 16 सितंबर दोपहर 2 बजे पहुंची थी बर

जैतारण में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी का स्वागत करते जनप्रतिनिधि