
जन्माष्टमी पर बच्चों ने बनाई कान्हा की पोशाकें, भरे रंग
जयपुर। “हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की “ जैसे उद्घोषों के साथ जयकारे लगाते हुए बच्चों ने हाथ से नन्हे कान्हा की कलर की पोशाकों का प्रदर्शन किया। कृष्ण जन्माष्टमी के माैके पर बच्चों ने कहा कि हमारे जन्मदिन पर नए कपड़े आते हैं। इस बार हम भी कृष्णजी के जन्म पर नई पोशाक बनाएंगे और उन्हें उपहार देंगे। इन पोशाकों पर बच्चों ने ही रंग भरे। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की यह कला सामने आई।
बाल गोपाल की पोशाकों को रंग से भरने के लिए बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। विभिन्न रंगों के साथ कान्हा की सुंदर पोशाक सजाई गई। क्रीआर फाउंडेशन की ओर से “सेव आर्ट” के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को कला से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कला से जोड़ने का ये जो प्रयास है, ये बच्चों को किसी भी तरह के मानसिक दवाब से बचाने की एक सकारात्मक पहल है, ताकि बच्चे मानसिक रूप से मज़बूत बन सकें। वर्तमान व भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। इस तरह क्रीआर फाउंडेशन व बच्चों ने कृष्णा का जन्मदिन “पोशाक उत्सव” के माध्यम से मनाया।
Published on:
07 Sept 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
