जन समर्थ पोर्टल चर्चा में है …जन समर्थ पोर्टल सरकारी क्रेडिट योजनाओं को जोड़ने वाला एक वन-स्टॉप डिजिटल पोर्टल है। देश में यह अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म है, जो हितग्राहियों को सीधे ऋणदाताओं से जोड़ता है। जन समर्थ पोर्टल का मुख्य उद्देश्य मार्गदर्शन करके विभिन्न क्षेत्रों के समावेशी विकास और विकास को प्रोत्साहित करना है और बेहद आसान डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से सही प्रकार के सरकारी योजनाओं का लाभ देना है।