जयपुर

Jaipur News: एसएमएस स्टेडियम: बाउंड्री पर कंटीले तारों का सुरक्षा घेरा, अब मेन गेट पर ऑटोमेटिक बैरियर

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम के मेन गेट पर ऑटोमेटिक बैरियर लगा दिया गया है। इससे स्टेडियम में आने वाला हर वाहन जांच के दायरे में होगा।

2 min read
Jun 05, 2025
एसएमएस स्टेडियम जयपुर, पत्रिका फोटो

Rajasthan: राजस्थान के खेल गढ़ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम के मेन गेट पर ऑटोमेटिक बैरियर लगा दिया गया है। इससे स्टेडियम में आने वाला हर वाहन जांच के दायरे में होगा। हाल ही सपन्न हुए आइपीएल मैचों के दौरान एसएमएस स्टेडियम को बम से उड़ाने की 5 से अधिक बार धमकियां मिली थीं हालांकि आइपीएल बेरोकटोक सपन्न हो गया।

ऐसी स्थिति को देखते हुए स्टेडियम की सुरक्षा को कड़ी की जा रही है। इसके अलावा स्टेडियम की चारों ओर की बाउंड्री को ऊंचा करने के साथ ही पुराने हो चुके गेटों को बदला जा रहा है। पूर्व में एसएमएस स्टेडियम की बाउंड्री टूटी-फूटी और छोटी थी। इन्हें सही करने के साथ ही ऊंची भी किया गया है।

बाउंड्री पर लग चुके कंटीले तार

सिसोदिया के अनुसार एसएमएस स्टेडियम की बाउंड्री कूदकर अंदर आना भी अब संभव नहीं है क्योंकि स्टेडियम के चारों ओर की बाउंड्री पर कंटीले तार लगा दिए गए हैं। पहले टोंक रोड स्थित गेट की ओर से शाम के समय कई बार बाउंड्री कूदकर लोग अंदर आ जाते थे और लकड़ियां और अन्य सामान उठा ले जाते थे। ऐसे कई लोगों स्टेडियम कर्मियों और गार्ड ने पकड़ा भी था। इस स्थिति को देखते हुए एसएमएस की बाउंड्री पर चारों ओर कंटीले तार लगा दिए गए हैं अब इन्हें कूद पाना असंभव होगा।

बिना चैकिंग निकल जाते थे लोग

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव राजेंद्र सिंह सिसोदिया के अनुसार अभी तक एसएमएस स्टेडियम के मेन गेट पर एक से अधिक वाहन आ जाते थे तो गार्ड एक की चैकिंग करता था तब तक कई वाहन निकल जाते थे और सभी को एक साथ चैक करना संभव भी नहीं होता था। हालांकि पूरे स्टेडियम और सभी वाहनों पर कैमरों से नजर रखी जाती थी परन्तु अब ऑटोमेटिक बैरियर लगने से बिना चैकिंग कोई भी वाहन स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर पाएगा। अभी स्टेडियम में ग्रीष्मकालीन कैंप चल रहा जिसमें पूरे राजस्थान के बच्चे आए हुए हैं जिनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं। ऐसे में बिना कार्य यहां आने वालों पर नजर रखनी बहुत जरूरी है।

एंट्री सिर्फ मेन गेट से

स्टेडियम सुपरवाइजर अतुल शर्मा के अनुसार स्टेडियम के चारों ओर चार गेट हैं। इनमें से मेन गेट हमेशा खुला रहता है जबकि टोंक रोड वाला गेट, विधानसभा की ओर वाला साउथ गेट और रामबाग पोलो ग्राउंड के सामने वाला गेट हमेशा बंद रहते हैं। हालांकि खिलाड़ियों के आने के लिए टोंक रोड और विधानसभा के सामने वाले गेटों को जरा-सा खोला जाता है जिसमें से सिर्फ खिलाड़ी ही स्टेडियम में प्रवेश पा सकें और उन्हें लंबा चक्कर न लगाना पड़े। उन गेटों में से वाहन आदि नहीं आ सकते। वाहन सिर्फ मेन गेट जो अमर जवान ज्योति के सामने स्थित है उसमें से ही आ सकते हैं।

Published on:
05 Jun 2025 08:31 am
Also Read
View All

अगली खबर