धौलपुर-भरतपुर जिले के जाटों को आरक्षण की मांग व हरियाणा के जाट आरक्षण आंदोलन के समर्थन में सोमवार को भरतपुर जिले में जाट समाज लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतरा। उग्र आंदोलनकारियों ने रोडवेज की दो बसें फूंक दी। निजी वाहनों तथा सरकारी सम्पत्ति में जमकर तोडफ़ोड़ की। दूसरे दिन अचानक हिंसक हुए आंदोलन से जनजीवन प्रभावित हुआ। जिले में रोडवेज बसों व ट्रेनों का संचालन ठप रहने से हजारों मुसाफिर फंसे रहे।
भरतपुर का छह घंटे जयपुर से संपर्क कटा रहा। यूपी के मथुरा व आगरा के अलावा अलवर व दिल्ली समेत कई मार्गों पर बसें नहीं चलीं। 20 से अधिक जगह रास्ता जाम किया गया। भरतपुर से ट्रेनें डायवर्ट कर बयाना होते जयपुर निकाली। फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी टै्रक खुल गया है। इधर, सामाजिक न्याय मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने आंदोलनकारियों के दो गुटों से वार्ता की पर बेनतीजा रही। वहीं हालात के मद्देनजर कलक्टर ने मंगलवार को भरतपुर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज व 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए हैं।
कहां क्या नुकसान
-भरतपुर-मथुरा मार्ग पर धौरमुई ऑयल डिपो और सरसों अनुसंधान निदेशालय तिराहे पर रोडवेज बस को लगाई आग।
-जयपुर-आगरा मार्ग पर पपरेरा के पास ट्रैक पर उपद्रवियों का कब्जा। पटरियों के पैंडल उखाड़े। कोटा-मथुरा मार्ग ठप।
-जयपुर-आगरा हाईवे पर ऊंचा नगला व महुआ-सिनपिनी के पास रास्ता जाम।
-डीग-भरतपुर-नगर मार्ग, भरतपुर-धौलपुर, भरतपुर-मथुरा मार्ग व बयाना में कलसाडा पर रास्ता जाम किया।
हरियाणा में सेना से भिड़े प्रदर्शनकारी, 4 की मौत, बवाल जारी
उधर, आरक्षण के लिए समिति बनाने के केंद्र के ऐलान के बावजूद हरियाणा में जाट समाज का प्रदर्शन नहीं थमा है। बहादुरगढ़ में प्रदर्शकारी जाट बोले, ठोस फॉर्मूला सामने आने तक आंदोलन जारी रखेंगे। सोनीपत के गन्नौर में मालगाड़ी फूंकी। एनएच-1 सेना ने खुलवाया पर पानीपत में फिर जाम की कोशिश की। हिसार के हांसी में आंदोलनकारियों की सुरक्षा बलों से झड़प हुई। कैथल में उत्पातियों ने घरों व मॉल में तोडफ़ोड़ की। दिल्ली-सोनीपत हाईवे पर लोग सेना से भिड़े। बस-गाडिय़ों में लगाई आग। सोनीपत के लड़सौली में जाट समाज के लोग सेना से भिड़ गए। इस झड़प में 4 आंदोलनकारियों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मंत्री रामविलास शर्मा ने कुल 16 लोगों की मौत की पुष्टि की। मीडिया रिपोर्ट ने संख्या 19 बताई है।
20 फौजी बंधक!
भिवानी के बरनाला में उपद्रवियों ने 20 फौजियों को बंधक बना लिया। इनमें अलवर के तिनकीरुडी के फौजी सुनील दत्त शामिल हैं। सुनील के भाई ने कहा, उसने मां को सूचना भेजी।
इधर मिली राहत
हिसार-कैथल में कफ्र्यू हटा। सिरसा में एनएच-10 खुला। झज्जर, जींद, भिवानी में कई जगह हटा जाम। पानीपत में एनएच-1 से बैरिकेड हटाए। सांपला में जाट सड़कों से हटे।