
सीपियां के विमोचन के दौरान जावेद अख्तर के पांव छूते हुए राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति।
शालिनी अग्रवाल
बच्चों को अंग्रेजी सिखानी जरूरी है, लेकिन यह हमारी भाषा की कीमत पर नहीं होनी चाहिए। जब बच्चों को हम अपनी भाषा से काटते हैं, मतलब हम उन्हें अपनी संस्कृति और इतिहास से भी काट देते हैं। यह पीड़ा थी गीतकार जावेद अख्तर थी, जो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) गुरुवार को फ्रंट लॉन में अपनी नई किताब 'सीपियां' पर चर्चा के दौरान सामने आई। जेएलएफ के पहले दिन 'पत्रिका' की ओर से प्रस्तुत इस सत्र में उन्होंने कहा कि, बच्चों को अपनी भाषा से दूर करना वैसा ही है, जैसे किसी पेड़ की जड़ें काट दीं। उन्होंने कहा, मौसी से प्यार करो लेकिन अम्मा की कीमत पर नहीं।
लेखक अतुल तिवारी के साथ बातचीत में जावेद ने कहा कि हमारे दोहों के साथ भी अच्छा नहीं हो रहा।
हमने मान लिया कि वे गांव की पाठशाला में पढ़ाने की चीज है। 40 साल से कम के इंसान की जुबान में आज कहावतें-दोहे नहीं हैं। हमारे दोहे 700-800 साल पुराने हैं, लेकिन इन्हें गौर से सुनते हैं तो लगता है कि पिछले महीने ही लिखे गए हैं। 'सीपियां' किताब में कबीर, रहीम, रसखान, अमीर खुसरो के दोहों के संकलन सीपियां में जावेद अख्तर ने इनके अर्थ को साधारण शब्दों में समझाया है। जावेद ने कुछ दोहे सुना कर आज उनकी प्रासंगिकता बताई।
‘रहिमन मुश्किल आ पड़ी, टेढ़े दोऊ काम
सीधे से जग न मिले, उलटे मिले न राम’
इस दोहे में राम सच्चाई और ईमानदारी का प्रतीक हैं और दुनिया में पैंतरे बदलने पड़ते हैं। आज भी हमारे सामने यही मुश्किल है कि किधर जाएं।…तो जो समस्या 500 साल पहले थी, वही आज भी है।
शब्द सम्हारे बोलिए… दोहे के जरिए उन्होंने कहा कि शब्द का जीवन में गहरा असर है तो कागा काकू धन हरे…दोहे से उन्होंने समझाया कि मीठी आवाज से लोगों को पास ला सकते हैं। रहिमन धागा…के लिए कहा कि इसमें रहीम ने शर्त डाली कि प्रेम का धागा एकदम नहीं तोड़ना चाहिए।
जब रहीम और मानसिंह बनारस में तुलसीदासजी से मिलने जाते थे, तो बादशाह अकबर ने उनसे पूछा कि रोज-रोज क्यों जाते हो, तब रहीम ने तुलसीदासजी की बड़ाई करते हुए यह दोहा कहा। यह तारीफ बताती है कि हमारे भीतर कितना इत्मीनान है। फिर यहां तो एक मुसलमान ने हिंदू की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि जिन्हें कविता नहीं आती, वह हिंदू-मुसलमान होता है।
Published on:
31 Jan 2025 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
