14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सरसाइज के माध्यम से थियेटर के गुर सीख रहे प्रतिभागी

जवाहर कला केंद्र और सार्थक थियेटर ग्रुप की ओर से जेकेके में 45 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागियों को विभिन्न एक्सरसाइज के माध्यम से थियेटर और एक्टिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में इस कार्यशाला की शुरुआत की गई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 13, 2022

एक्सरसाइज के माध्यम से थियेटर के गुर सीख रहे प्रतिभागी

एक्सरसाइज के माध्यम से थियेटर के गुर सीख रहे प्रतिभागी


वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में हो रही कार्यशाला
जेकेके व सार्थक थियेटर ग्रुप करवा रहे हैं कार्यशाला
जयपुर। जवाहर कला केंद्र और सार्थक थियेटर ग्रुप की ओर से जेकेके में 45 दिवसीय गहन नाट्य कार्यशाला में प्रतिभागियों को विभिन्न एक्सरसाइज के माध्यम से थियेटर और एक्टिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान के निर्देशन में इस कार्यशाला की शुरुआत की गई है। कार्यशाला रोजाना जेकेके के रिहर्सल हॉल में दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस दौरान प्रतिभागियों से बॉडी व वायस एक्सरसाइज, विभिन्न एक्टिंग टास्क और थियेटर को समझने के लिए थियोरी सेशन भी आयोजित किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक साबिर खान ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य थियेटर और सिनेमा में रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स को मंच प्रदान करना है, जिससे कि उन्हें सही दिशा मिल सके। कार्यशाला में हम बच्चों से ऐसे टास्क करा रहे हैं जिससे कि उनकी बौद्धिक और सोचने और विचार करने की क्षमता का विकास होगा। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में प्रतिभागियों से रोजाना विभिन्न एक्सरसाइज और टास्क कराए जा रहे हैं। इस दौरान उनसे अपने आसपास के कैरेक्टर को समझने और उनकी डीटेलिंग की एक्टिविटी कराई जा रही है। जिसके बाद प्रतिभागियों को स्टोरी डवलपमेंट, स्क्रिप्टिंग, स्क्रिप्ट री़डिंग, डिस्कशन, सीन वर्क, कास्टिंग के बारे में सिखाया जाएगा। अंत में प्रतिभागियों की ओर से तैयार नाटक का मंचन भी किया जाएगा।
कार्यशाला में अब तक के अपने अनुभव को साझा करते हुए प्रतिभागी नवीन यादव ने कहा कि बहुत ही कम ही समय में मैंने अपने व्यक्तित्व में पॉजिटिव बदलाव को महसूस किया है। मैंने अब चीजों को अलग नजरिए से देखना शुरू किया है। कार्यशाला के दौरान हमें फिट रहने के लिए रोजाना फिजिकल एक्सरसाइज भी कराई जा रही है। साथ ही हमें वॉयस मॉड्यूलेशन, शब्दों के सही उच्चारण, साहित्य सहित एक्टिंग और थियेटर की तकनीकों के बारे में भी समझने का अवसर मिल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग