15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी जमीन पर बसी शहर की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती को अब मिलेगी ये सौगात

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jawahar nagar kacchi basti

सरकारी जमीन पर बसी शहर की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती को अब मिलेगी ये सौगात

भवनेश गुप्ता/जयपुर. सरकारी जमीन पर बसी शहर की सबसे बड़ी जवाहर नगर कच्ची बस्ती में पेयजल लाइन बिछेगी। इससे करीब 65 हजार आबादी को पानी मिलेगा। इस पर करीब 4.16 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। पिछली भाजपा सरकार के इस प्रोजेक्ट को मौजूदा कांग्रेस सरकार ने भी आगे बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके लिए स्थानीय विधायक रफीक खान ने जलदाय मंत्री से भी बात की। दरअसल, प्रोजेक्ट पिछली सरकार के अंतिम छह माह के कार्यकाल में स्वीकृत किया गया था, लिहाजा मंत्री स्तर पर मंथन हुआ।

बताया जा रहा है कि राजधानी की यह पहली इतनी बड़ी बस्ती है, जहां पूरे इलाके में पेयजल लाइन का जाल बिछाया जाएगा। यहां 14.6 किलोमीटर लम्बाई में पेयजल लाइन बिछाने का काम इसी सप्ताह शुरू होगा। यहां से 4 से 12 इंच की पाइपलाइन डाली जाएगी। गौर करने वाली बात यह है कि चुनाव में सियासी समीकरण के बदलाव में यह बस्ती मुख्य भूमिका में रहती आई है। इस कारण नेता यहां हर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना चाह रहे हैं।

फैक्ट फाइल

4.16 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट
3.30 करोड़ रुपए से बिछेगी पाइपलाइन
60 लाख रुपए रोड कट रिपेयरिंग, पंपिंग मशीन के लिए
14.6 किमी बिछेगी लाइन
09 माह है प्रोजेक्ट पूरा करने की मियाद

भीतर तक जाएगी लाइन
जवाहर नगर सेक्टर 3 व 4 के पम्प हाउस से यहां पानी पहुंचता रहा है। अब यहां से जवाहर नगर बायपास की मुख्य सड़क के अलावा बस्ती के भीतर तक पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इसमें टीला नं. 0 से 3 तक सेक्टर तीन के पम्प हाउस और टीला नं. 4 से 7 तक सेक्टर चार के पम्प हाउस से पानी पहुंचेगा।

9 लाख लीटर पानी
अभी ज्यादातर इलाके में पानी पहुंचाने के लिए बायपास हिस्से में पीवीसी टंकी रखी हुई है। यहां टैंकरों के जरिए पानी भरा जा रहा है। कुछ जगह मुख्य लाइन से प्लास्टिक के पाइप लगाकर पानी लिया जा रहा है। अब पुरानी लाइन जर्जर हो गई है। यहां से करीब 9 लाख लीटर पेयजल हर दिन पहुंचाया जाएगा। जबकि अभी करीब आठ लाख लीटर पानी दिया जा रहा है।

जल्द शुरू होगा काम
नई पेयजल लाइन डालने की स्वीकृति दी जा चुकी है, जल्द काम शुरू कराया जाएगा। विधायक ने समीक्षा की थी।
देवराज सोलंकी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता, जलदाय विभाग