10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफसरों से परेशान होकर पहले भी ‘गलत कदम’ उठाते रहे हैं जवान…इस बार हुआ कुछ ऐसा कि दहल गए दिल

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
police

अफसरों से परेशान होकर पहले भी 'गलत कदम' उठाते रहे हैं जवान...इस बार हुआ कुछ ऐसा कि दहल गए दिल

पत्नी और दो मासूम बच्चों की हत्या कर फरार हुआ जवान

जयपुर।
सेना और अर्धसैनिक बलों में अफसरों से परेशान होकर आत्‍महत्‍या या हत्‍याएं करने के तो कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन दौसा के एक जवान ने अपने अफसरों पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए अपनी पत्‍नी और दो बच्‍चों को जहर देकर सनसनी मचा दी है। दौसा का यह जवान सीआईएसएफ में तैनात है, फिलहाल उसकी पोस्टिंग यूपी के झांसी में थर्मल पावर प्लांट पर थीं, वहीं पर उसने घटना को अंजाम दिया। वारदात की जानकारी मिलते ही यहां कोहराम मच गया, फिलहाल आरोपित जवान का फरार है।

अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस को मौके से एक पत्र मिला है। जानकारी के अनुसार दौसा के मानपुरा थाना इलाके में गांवड़ी गांव निवासी शेरसिंह गुर्जर काफी समय से झांसी में थर्मल पावर प्लांट पर सेवाएं दे रहा था। बीते कुछ समय से वह तनाव में था। परिजनों का भी यही कहना है कि उसके अधिकारी उसे परेशान करते थे। इस बारे में परिवार के सदस्यों को बातचीत में बताता था। आखिर कल दोपहर उसने परिवार समेत सुसाइड करने का विचार किया, लेकिन पत्नी और बच्चों को जहर देने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस का मानना है कि जो पत्र घर से मिला है उसके आधार पर अभी कहा नहीं जा सकता कि उसने भी अपनी जान दे दी या वह लापता है।

खाने में जहर दिया, मरता छोड़ चला गया
पुलिस का कहना है कि शेरसिंह ने अपने दो साल के बेटे कानू और छह साल की बेटी तनिशा के साथ ही पत्नी गीता को भी जहर दे दिया। संभवत: यह जहर उन्हें बिना बताए भोजन में दिया गया है। पुलिस ने जवान के घर से सबूत भी जमा किए हैं। उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल उसका फोन बंद आ रहा है। उधर तीनों शवों का पोस्टमार्टम होना है उसके बाद शव दौसा लाए जाने हैं। दौसा स्थित गांव में जब इस हत्याकांड का पता चला तो आज गांव में कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग