राज्य सरकार से राहत मिलने के बाद हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर दौरे पर निकलीं। इस दौरे में महापौर के साथ दो ही पार्षद नजर आए। सबसे पहले गोविंददेव जी के दर्शन किया और जयनिवास उद्यान पहुंचीं। यहां गंदगी, टूटा फर्श और जालियां देखकर महापौर नाराज हुईं। उद्यान में काम कर रहे ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश महापौर ने दिए। उद्यान में करवाए गए विकास कार्यों की जांच के लिए महापौर के निर्देश पर आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत ने दो सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया। 10 दिन में कमेटी रिपोर्ट पेश करेगी। इसके बाद महापौर कंवर नगर स्थित सब्जी मंडी, जलेब चौक, बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, चांदपोल गेट होते हुए गोपीनाथ जी मंदिर पहुंचीं। यहां भी उन्होंने अधिकारियों से सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।