जयपुर। विद्याधर नगर सेक्टर नौ से सटी आठ बीघा जमीन से सोमवार को जेडीए ने अतिक्रमण हटाया। 40 वर्ष से इस जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा था। इस जमीन को किराए पर देकर भूमाफिया छोटू मीणा लाखों रुपए का किराया भी वसूल करता था। उक्त जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जमीन पर कब्जा लेने के बाद जेडीए स्वामित्व के बोर्ड लगा दिए।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि मल्होत्रा नगर में इस जमीन पर नौ मार्बल-ग्रेनाइट के बड़े गोदाम, सात कबाड़ी और टीनशेडनुमा गोदाम और पशुपालन तक किया जा रहा था। अवैध रूप से करीब 80 झुग्गी और झोपडिय़ां बनाकर लोग रह रहे थे।
इससे पहले पिछले वर्ष नौ नवम्बर को जेडीए ने 12 बीघा जमीन से कब्जे हटाए थे। इसी जमीन से सटी हुई यह जमीन थी।
लोग खुद ही हट गए
जेडीए की सख्ती और मुनादी को देखते हुए 95 प्रतिशत सरकारी भूमि से अतिक्रमी खुद ही हट गए थे। चार जेसीबी की सहायता से ढांचों को ध्वस्त किया गया।