जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए नौ बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं दो कॉलोनी ध्वस्त कीं।
जोन-12 के ग्राम देहमीकला में दो बीघा कृषि भूमि पर सालासर सिटी और पास में ही सात बीघा कृषि भूमि पर एक अन्य कॉलोनी विकसित की जा रही थी। यहां ग्रेवल की सडक़ें व अन्य निर्माण कार्य चल रहे थे। कार्रवाई के दौरान सभी को ध्वस्त कर दिया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 19 के ग्राह हिंगोनिया में जेडीए स्वामित्व की 15 बीघा भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया। यहां कमरे तक बना लिए थे। जोन से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद 17 जनवरी को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने को कहा था, लेकिन अतिक्रमियों ने नहीं हटाए। इसके बाद कार्रवाई की। इसके अलावा आगरा रोड स्थित विजयपुरा में नाले की जमीन से अतिक्रमण हटाया।
आम रास्ते से भी हटाए कब्जे
-नाई की थड़ी स्थित चामंड का मंड में आम रास्ते पर 15 वर्ष से अवैध रूप से कब्जा कर रखा था। कार्रवाई के दौरान इन सभी को हटाया गया।
-जोन पांच के स्वेज फार्म में भी मंदिर माफी की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।