जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शुक्रवार को चौमूं एक व्यावसायिक अवैध इमारत को सील किया। वहीं एक अवैध कॉलोनी को भी जेडीए ने ध्वस्त किया। उक्त कॉलोनी पर पहले भी दो बार कार्रवाई हो चुकी है।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य निंयत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि चौमूं में चार मंजिला अवैध इमारत का निर्माण किया जा रहा था। पांच अप्रेल को नोटिस भी जारी कर दिया था। इमारत के फिनिशिंग का काम चल रहा था और ग्राउंड फ्लोर पर शटर भी लगा लिए गए थे।
नाम बदलकर बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनी
भांकरोटा के नरोत्तमपुरा में नाम बदलकर कॉलोनी सृजित की जा रही थी। जेडीए अक्टूबर, 2022 और मई, 2023 मे यहां कार्रवाई कर चुका है। उस समय कॉलोनी का नाम गोवर्धन एन्क्लेव था। इस बार भूमाफिया ने कॉलोनी का नाम
बंशीवट धाम रखकर भूखंड सृजित कर दिए। कार्रवाई के दौरान यहां मिट्टी और ग्रेवल की सडक़ें, कुछ भूखंडों पर बाउंड्रीवाल, चार कोठरियां और कई निर्माणाधीन ढांचे ध्वस्त किए गए।