18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क सीमा को भी नहीं छोड़ रहे…जेडीए और मंदिर माफी की जमीन पर कट रही कॉलोनी

एक तरफ जेडीए अवैध रूप से बस रही कॉलोनियों पर सख्ती दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरना डूंगर में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जेडीए ने अब तक कार्रवाई नहीं की है।

less than 1 minute read
Google source verification
सड़क सीमा को भी नहीं छोड़ रहे...जेडीए और मंदिर माफी की जमीन पर कट रही कॉलोनी

सड़क सीमा को भी नहीं छोड़ रहे...जेडीए और मंदिर माफी की जमीन पर कट रही कॉलोनी

जयपुर. एक तरफ जेडीए अवैध रूप से बस रही कॉलोनियों पर सख्ती दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरना डूंगर में अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जेडीए ने अब तक कार्रवाई नहीं की है।

दरअसल, डेढ़ माह से सरना डूंगर गांव में प्रिया नगर तृतीय नाम से कॉलोनी में कई मकानों के काम चल रहे हैं। जिन खसरों पर कॉलोनी विकसित हो रही है, उसमें दो खसरे मंदिर माफी और एक खसरा जेडीए स्वामित्व का है। अपनी जमीन बचाने के लिए भी जेडीए ने अब तक कोई प्रयास नहीं किए हैं और मौके पर निर्माण कार्य चल रहा है। एक जगह तो सड़क सीमा में निर्माण कार्य हो रहा है।

अनियमितता फिर भी कार्रवाई नहीं

- मंदिर माफी की जिस जमीन पर भूखंड सृजित कर दिए, उस जमीन पर कोर्ट का स्टे है। कोर्ट ने अंतिम निर्णय तक यथास्थिति के आदेश दे रखे हैं।

- जिस कृषि भूमि पर कॉलोनी विकसित की गई है, उसमें लोगों को 1996 के पट्टे जारी किए हैं। जबकि, वर्ष 2013 और 2015 में गिरदावरी रिपोर्ट में यहां गेहूं और बाजरे की खेती होना बताया गया है।

- प्रिया नगर तृतीय में जिस सिरोही गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के पट्टे जारी किए गए हैं, उसका कार्यक्षेत्र पंचायत समिति सिरोही तक ही सीमित है।

रिपोर्ट के बाद करेंगे कार्रवाई

शिकायत के आधार पर रिपोर्ट जोन कार्यालय में बनाकर भेज दी है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। कॉलोनी वर्षों पुरानी बसी हुई है। अभी वहां नए निर्माण जरूर हो रहे हैं।

-निर्मला वर्मा, प्रवर्तन अधिकारी, जोन 12