10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर में आज यहां चलेगा ‘बुलडोजर’… JDA हटाएगा अतिक्रमण, करीब डेढ़ से 2 KM तक होगी कार्रवाई

जेडीए की प्रवर्तन शाखा अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

JDA Action in Jaipur
Photo- Patrika

JDA Action in Jaipur: राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर अब जेडीए एक्शन मोड में है। सोमवार को जेडीए की प्रवर्तन शाखा सांगानेर रेलवे स्टेशन रोड पर अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए जेडीए का पीला पंजा चलेगा। सड़क की सीमा में आने वाली दुकानों और ठेलों को हटाया जाएगा।

पुलिस महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि पिछले सात दिनों से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा रही थी। प्रवर्तन शाखा की ओर से मुनादी और समझाइश अभियान चलाकर लोगों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। अब निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार को कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस और जेडीए की टीमें मौजूद रहेंगी। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क मार्ग को सुगम बनाना और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना है।

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को आमेर में एक बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया और कालवाड़ रोड पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान ग्रेवल और मिट्टी से बनी सड़कों के साथ-साथ भूखंडों की बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी गई।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 32 जिलों के लिए बड़ी खुशखबरी… बनेंगी 1000 KM लंबी सड़कें, गडकरी ने 1914 करोड़ किए स्वीकृत