JDA Action in Jaipur: राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर अब जेडीए एक्शन मोड में है। सोमवार को जेडीए की प्रवर्तन शाखा सांगानेर रेलवे स्टेशन रोड पर अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रही है। करीब डेढ़ से दो किलोमीटर तक के क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए जेडीए का पीला पंजा चलेगा। सड़क की सीमा में आने वाली दुकानों और ठेलों को हटाया जाएगा।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई ने बताया कि पिछले सात दिनों से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जा रही थी। प्रवर्तन शाखा की ओर से मुनादी और समझाइश अभियान चलाकर लोगों से स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई थी। अब निर्धारित समय सीमा पूरी होने के बाद सोमवार को कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस और जेडीए की टीमें मौजूद रहेंगी। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई का उद्देश्य सड़क मार्ग को सुगम बनाना और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना है।
जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को आमेर में एक बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया और कालवाड़ रोड पर विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। कार्रवाई के दौरान ग्रेवल और मिट्टी से बनी सड़कों के साथ-साथ भूखंडों की बाउंड्रीवॉल भी तोड़ दी गई।
Updated on:
16 Jun 2025 08:47 am
Published on:
16 Jun 2025 08:46 am