14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी पटटा मामले मे जेडीए कर्मचारी और दलाल सहित तीन गिरफ्तार

मानसरोवर थाना पुलिस ने फर्जी पट्टा मामले में जेडीए कर्मचारी और जेडीए कार्यालय के दलाल को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से जेडीए की असल फाईले, असल नोट सीट,असल पटटे सहित अन्य जेडीए के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सैकडों, फर्जी आवंटन पत्र, रसीद व साईट प्लान एवं करीब 16 मोहर (रबड स्टाम्प) बरामद की हैं। आरोपी जेडीए, हाउसिंग बोर्ड, सोसायटी के फर्जी पट्टे, रसीद व साईट प्लान बनाने में माहिर हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 06, 2022

फर्जी पटटा मामले मे जेडीए कर्मचारी और दलाल गिरफ्तार

फर्जी पटटा मामले मे जेडीए कर्मचारी और दलाल गिरफ्तार

मानसरोवर थाना पुलिस ने फर्जी पट्टा मामले में जेडीए कर्मचारी और जेडीए कार्यालय के दलाल को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से जेडीए की असल फाईले, असल नोट सीट,असल पटटे सहित अन्य जेडीए के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सैकडों, फर्जी आवंटन पत्र, रसीद व साईट प्लान एवं करीब 16 मोहर (रबड स्टाम्प) बरामद की हैं। आरोपी जेडीए, हाउसिंग बोर्ड, सोसायटी के फर्जी पट्टे, रसीद व साईट प्लान बनाने में माहिर हैं।
डीसीपी (दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि 2 दिसंबर को सूचना मिली थी कि जीत विक्रम सिंह उर्फ बलजीत सिंह कार में विभिन्न कॉलोनियों के प्लॉटों के विभिन्न सोसायटियों के सैकड़ों फर्जी पट्टे, फर्जी जेडीए पट्टे लेकर रजिस्ट्री लेकर ग्राहक तलाश कर धोखाधड़ी कर रुपए ऐठकर बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने वाहन की तलाश कर गाड़ी की घेराबंदी की तो गाड़ी चला रहा व्यक्ति पुलिस को देखकर गाड़ी का गेट खोलकर भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर काफी संख्या में पुलिस को रबड़ी की मोहरे मिली जिनको पुलिस ने जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ेः इस महिला के घर मिली अकूत संपत्ति को देखकर एसीबी रह गई हैरान, जानिए क्या है पूरा मामला

इस तरह करते थे धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त जीत विक्रम सिंह उर्फ बलजीत से पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के अन्य सदस्य जेडीए में कार्यरत मोतीपुरा सिकंदरा दौसा हाल पीओन गार्ड निवासी दिनेश गुर्जर और जेडीए कार्यालय में दलाली का काम करने वाले पालड़ी कानोता निवासली मनीष बैरवा को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश और भूमिका के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। जिन प्लॉटों के आरोपी द्वारा फर्जी पट्टे बनाए गए है उन प्लाटों के असल आवंटियों तथा संबंधित सोसायटी से रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ेः सहायक लेखाधिकारी के घर मिली 16 करोड़ से ज्यादा की अघोषित संपत्ति

खाली प्लॉट खरीददार को दिखाकर बेचते थे
मुख्य आरोपी विक्रम सिंह, जेडीए का दलाल मनीष बैरवा और जेडीए का गार्ड दिनेश गुर्जर से पूछताछ में सामने आया कि जीत विक्रम सिंह और जेडीए में दलाली का काम करने वाले मनीष के मार्फत दिनेश गुर्जर के जोन 9 और अन्य जेडीए के अन्य जोन से जेडीए की असल पत्रावलियों को प्राप्त कर जेडीए के असल पट्टे, रसीद और जेडीए के अन्य दस्तावेज का इस्तेमाल कर प्लॉटों का फर्जी इकरारनामा और मुख्तारनामा अपने नाम बनाकर जेडीए की असल फाईल की पट्टे दिखाकर खाली प्लॉट खरीददार को दिखाकर विश्वास में लेते थे इसके बाद आरोपी प्लॉट कर सौदा कर आम लोगों से ठगी करते थे। आरोपी जीत विक्रम सिंह उसी प्लॉट की पत्रावली मंगवाता था जो प्लॉट काफी साल से लावारिस पड़े रहते हैं।

रबड़े की मोहरे हुए बरामद
मंत्री श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति, द राजहंस को ओपरेटिव हाउसिंग सोसायटी प्रा. लि. व्यवस्थापक श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति, अध्यक्ष श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति, श्री लक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी समिति की गोल मोहर, ओथ कमिश्नर जयपुर सिटी, सहित अन्य रबड़ की मोहरे और 6 जेडीए की असल पत्रावली मय जेडीए के असल दस्तावेज के जेडीए के विभिन्न जोन की, राजहंस को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी प्रा. लि. के 5 पट्टे, श्री लक्ष्मी गृह निर्मण सहकारी समिति के तीन पट्टे, सुभाष सिंधी कॉ ऑपरेटिव सोसायटी लि. के तीन पट्टे, गांधी नगर गृह निर्माण सहकारी समिति के एक पट्टों के साइड प्लान और रसीदे मिली हैं। जेडीए की असल पत्रावली नोट सीट और असल मुख्तयारआम और इकरारनामें मिले हैं।