जेडीए कार्मिकों की कमी से जूझ रहा है। स्थायी भर्ती जेडीए में नहीं हो पा रही है। कैडर स्ट्रैंथ पर पिछले तीन वर्ष से फैसला नहीं हो पाया। फाइल इधर से उधर घूम रही है। जबकि, जेडीए प्रशासन सीमा बढ़ाने के साथ-साथ नए जोन कार्यालय खोलने की तैयारी में जुटा है। इस बीच जेडीए प्रशासन ने वर्षों से खाली पड़े कनिष्ठ सहायकों के पदों के लिए प्रतिनियुक्ति के द्वार खोल दिए हैं। यानी दूसरे विभागों के बाबुओं के भरोसे अब जेडीए चलेगा।
जेडीए अधिकारियों की मानें तो करीब 250 बाबुओं (कनिष्ठ सहायकों) के पद खाली हैं।
प्रतिनियुक्ति पर आने वाले बाबुओं के लिए ये शर्तें
-अवधिकाल पहले दो वर्ष या रिक्त पदों पर नियमित भर्ती होने तक के लिए।
-नियमित और स्थायी कार्मिकों के आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
-कर्मचारी का काम संतोषजनक नहीं होने पर मूल विभाग वापस भेज दिया जाएगा।
-अनापत्ति प्रमाण पत्र साथ देने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कर्मचारी चयन बोर्ड के पास नहीं समय
जेडीए ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को पत्र लिखकर कनिष्ठ लेखाकार, आशुलिपिक और कनिष्ठ सहायक पद पर भर्ती कराने को पत्र लिखा। बोर्ड ने जवाब दिया कि सितम्बर 2026 के बाद ही परीक्षा आयोजित करवाई जा सकती है। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बोर्ड ने जेडीए को यह पत्र 26 मार्च को लिखा था।
इधर, चल रही ये तैयारी
हाल ही जेडीए ने एक आदेश निकाला। इसमें क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने की बात कही गई। इसमें लिखा कि जेडीए का कार्य क्षेत्र छह हजार किमी होना संभावित है। ऐसे में पांच क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाएंगे। जमीन की तलाश हरमाड़ा, लोहामंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, करधनी विस्तार, बगरू, काटावाला, कानोतया या कल्पना नगर में जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश में लिखा है कि तीन से पांच जोन के बीच एक रीजनल कार्यालय स्थापित किया जाना है। ये काम प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
05 Jul 2025 05:02 pm