17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महापुरा में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, भवन के लिए भूमि का आवंटन

Jaipur JDA: जेडीए में भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक में 4 प्रकरणों पर चर्चा हुई, जिसमें महापुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
महापुरा में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, भवन के लिए भूमि का आवंटन

महापुरा में बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र, भवन के लिए भूमि का आवंटन

Jaipur JDA: जयपुर। जेडीए में गुरुवार को भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें 4 प्रकरणों पर चर्चा हुई, जिसमें महापुरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया, जबकि तीन अन्य मामलों को अभिशंषा के लिए सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया।

जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि बैठक में निजी खातेदारी की अनुमोदित योजना मंगलम ग्रांड सिटी ब्लॉक-ए विस्तार महापुरा में सुविधा क्षेत्र के आरक्षित भूखण्ड क्षेत्रफल 500 वर्गमीटर भूमि उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए आवंटन करने का निर्णय लिया गया।

भट्टो की गली, आमेर में ग्राम सेवा सहकारी समिति को 1000 वर्गमीटर वर्गमीटर भूमि आवंटन के अलावा राजकीय सामुदायिक भवन के लिए बोयथावाला में 1500 वर्गमीटर भूमि आवंटन की अभिशंषा के साथ प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़े: सरकारी जमीन पर अतिक्रमण तो अब कार्रवाई

सैनिक कल्याण भवन बनेगा
उन्होने बताया कि सैनिक कल्याण भवन निर्माण के जेडीए की योजना गोकुल नगर में स्थित संस्थानिक भूखण्ड संख्या आई-1 5210.6 वर्गमीटर में से 4000 वर्गमीटर भूमि आवंटन के क्रम में समिति द्वारा विचार विमर्श कर भूमि आवंटन की अभिशंषा के साथ प्रकरण राज्य सरकार को भिजवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जेडीए सचिव, अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी, निदेशक वित्त, संबंधित उपायुक्त उपस्थित थे।