22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JDA Lottery : अब बस थोड़ी देर में खुलने वाली है पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देखें लॉटरी की पूरी प्रक्रिया

Jaipur Housing Lottery : जेडीए की वर्तमान में तीन आवासीय योजनाओं में बंपर आवेदन से अति उत्साहित होकर जेडीए तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 24, 2025

Good News JDA Housing Scheme Patel Nagar Housing Scheme Lottery will be Out Today just wait a little

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार दोपहर दो बजे पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी खुलने वाली है। जेडीए प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। इस लॉटरी का लाइव जेडीए की जेडीए के यूट्यूब चैनल (https://www.youtube.com/@JaipurDevelopmentAuthority )पर देख सकते हैं।
जेडीए आज यानी 24 फरवरी को दोपहर दो बजे पटेल नगर की लॉटरी खोलेगा। इस योजना में कुल 270 भूखण्ड हैं।

दो योजनाओं की खुल चुकी है लॉटरी

जेडीए की ओर से अब तक दो आवासीय योजनाओं की लॉटरी खोली जा चुकी हैं। इनमें अटल विहार की 14 फरवरी और गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को खोली गई थी।

पटेल नगर आवासीस योजना एक नजर में

-योजना के आवेदन 14 जनवरी से भरने शुरू हुए और 13 फरवरी तक भरे गए।
-योजना में कुल 270 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी।
-पटेल नगर योजना खोरी रोपाड़ा, तहसील सांगानेर में स्थित है।
-योजना में केवल दो श्रेणी के ही भूखण्ड हैं।
-भूखण्ड की दर आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रतिवर्ग मीटर है।

-योजना में 76 से 120 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 138 और 121 से 220 वर्गमीटर के भूखण्डों की संख्या 132 रखी गई है।
-योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।

जल्द आएंगी जेडीए की तीन और नई आवासीय योजनाएं

जेडीए की वर्तमान में तीन आवासीय योजनाओं में बंपर आवेदन से अति उत्साहित होकर जेडीए तीन और नई आवासीय योजनाएं जल्द लॉन्च करने वाला है। गत 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के दौरान स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि जयपुर शहर में ही जेडीए तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। संभावना जताई जा रही है कि ये तीनों आवासीय योजनाएं जनवरी अंत व फरवरी की शुरूआत में हो सकती है। जेडीए ने भी इसकी पूरी तैयारी कर ली हैं।


यह भी पढ़ें: जेडीए की बड़ी सौगात : आवासीय योजना की बाजार दर 40,000 प्रति वर्गमीटर, जेडीए देगा मात्र 18 हजार में