
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाल ली गई है। इस योजना में कुल 202 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जा चुकी है। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया व सफल आवेदकों के नाम जेडीए के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
जेडीए उपायुक्त ने लॉटरी से पहले बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना की बाजार दर 40 हजार प्रति वर्गमीटर है। जबकि जेडीए जनहित में इस योजना को मात्र 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर में सफल आवेदकों को भूखण्ड देगा। इस योजना का रेरा पंजीयन कराया जा चुका है।
जेडीए उपायुक्त ने बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना में सफल आवेदकों के लिए 10 व 11 मार्च को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर लगाया जाएगा। जिसमें जोन 10 के सभी कार्मिक उपस्थित रहेंगे। जिसमें सभी दस्तावेजों की जांच व पूर्ति की जाएगी। दस्तावेजों की जांच के बाद ही आवंटन मांग पत्र दिया जाएगा।
1-सफल आवदेक द्वारा राशि जमा कराए जाने के बाद, दस्तावेजों की जांच के बाद पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
2-यह योजना 23 हैक्टेयर में बनाई गई है। इसमें 202 भूखण्ड आरक्षित किए हैं। आगरा रोड, बस्सी रिंग रोड निकट है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन नजदीक है।
3-योजना का रेरा पंजीयन कराया जा चुका है।
4-मौके पर प्रति प्लॉट का डिमार्केशन किया गया है। सडक़ों का निर्माणकार्य प्रक्रियाधीन है।
5-हर सफल आवेदकों को एक मैसेज दिया जाएगा। जिसमें लिंक रहेगा। इस लिंक के माध्यम आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है। इसमें जो चेक लिस्ट है उसके आधार पर अपने दस्तावेज जमा करने हैं। जोन 10 कार्यालय में 21 दिन के अंदर जमा करना होगा। योजना के साइट प्लान तैयार है। राशि भुगतान के बाद ही पट्टा जारी कराया जा सकेगा।
Updated on:
20 Feb 2025 05:13 pm
Published on:
20 Feb 2025 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
