16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए की बड़ी सौगात : आवासीय योजना की बाजार दर 40,000 प्रति वर्गमीटर, जेडीए देगा मात्र 18 हजार में

affordable plots in Jaipur आवासीय योजना की बाजार दर 40 हजार प्रति वर्गमीटर है। जबकि जेडीए जनहित में इस योजना को मात्र 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर में सफल आवेदकों को भूखण्ड देगा। इस योजना का रेरा पंजीयन कराया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 20, 2025

jda

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी को निकाल ली गई है। इस योजना में कुल 202 भूखण्डों की लॉटरी निकाली जा चुकी है। लॉटरी की पूरी प्रक्रिया व सफल आवेदकों के नाम जेडीए के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
जेडीए उपायुक्त ने लॉटरी से पहले बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना की बाजार दर 40 हजार प्रति वर्गमीटर है। जबकि जेडीए जनहित में इस योजना को मात्र 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर में सफल आवेदकों को भूखण्ड देगा। इस योजना का रेरा पंजीयन कराया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: JDA Lottery Result : खुल गई गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी, यहां देखें पूरी प्रक्रिया और सफल आवेदकों के नाम

10 व 11 मार्च को लगेगा विशेष शिविर

जेडीए उपायुक्त ने बताया कि गोविंद विहार आवासीय योजना में सफल आवेदकों के लिए 10 व 11 मार्च को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में शिविर लगाया जाएगा। जिसमें जोन 10 के सभी कार्मिक उपस्थित रहेंगे। जिसमें सभी दस्तावेजों की जांच व पूर्ति की जाएगी। दस्तावेजों की जांच के बाद ही आवंटन मांग पत्र दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: JDA Lottery : गोविंद विहार योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का बड़ा फैसला, भूखण्डों पर संकट, देखें पूरा फैसला

सफल आवेदक जानें, अब योजना में अब आगे क्या होगा

1-सफल आवदेक द्वारा राशि जमा कराए जाने के बाद, दस्तावेजों की जांच के बाद पट्टे के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2-यह योजना 23 हैक्टेयर में बनाई गई है। इसमें 202 भूखण्ड आरक्षित किए हैं। आगरा रोड, बस्सी रिंग रोड निकट है। खातीपुरा रेलवे स्टेशन नजदीक है।

3-योजना का रेरा पंजीयन कराया जा चुका है।

4-मौके पर प्रति प्लॉट का डिमार्केशन किया गया है। सडक़ों का निर्माणकार्य प्रक्रियाधीन है।

5-हर सफल आवेदकों को एक मैसेज दिया जाएगा। जिसमें लिंक रहेगा। इस लिंक के माध्यम आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है। इसमें जो चेक लिस्ट है उसके आधार पर अपने दस्तावेज जमा करने हैं। जोन 10 कार्यालय में 21 दिन के अंदर जमा करना होगा। योजना के साइट प्लान तैयार है। राशि भुगतान के बाद ही पट्टा जारी कराया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Free Electricity : 100 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी या खत्म होगी ? वित्त मंत्री ने दिया जवाब