
Govind Vihar Housing Scheme
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी गुरुवार को दो बजे जेडीए परिसर में निकाली गई। इस योजना की लॉटरी के दौरान काफी संख्या में आवेदक जेडीए पहुंचे। जेडीए प्रशासन ने सभी के सामने लॉटरी प्रक्रिया शुरू की।
इस योजना में कुल 202 भूखण्ड थे। योजना में 1,33,313 आवेदन आए थे। जेडीए ने इस लॉटरी की पूरी प्रक्रिया यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइव की। योजना के आवेदकों ने लॉटरी की प्रक्रिया को चैनल के माध्यम से देखा।
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की सबसे चर्चित गोविंद विहार आवासीय योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है। इस फैसले के तहत करीब 12 भूखण्डों की लॉटरी पर तलवार लटक गई है। जेडीए ने स्पष्ट किया है कि इन भूखण्डों का आवंटन कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद किया जाएगा।
जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजना निकाली हैं। इनमें से पिछले दिनों 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकल गई थी। वहीं आज बीस फरवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी दोपहर दो बजे निकलनी थी। लेकिन इससे पहले ही कोर्ट के निर्णय से 12 भूखण्डों के आवंटन पर तलवार लटक गई है। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, और 1,33,313 आवेदन आए हैं।
Published on:
20 Feb 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
