16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Free Electricity : 100 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी या खत्म होगी ? वित्त मंत्री ने दिया जवाब

100 Units Free Electricity : राजस्थान में 100 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर सरकार का स्पष्टीकरण।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 20, 2025

Rajasthan 158 Bodies PWD will Build Roads know where Approval has been issued

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने यह घोषणा की थी कि सोलर पैनल लगाने वाले उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस घोषणा के बाद लोगों के मन में यह सवाल उठने लगे कि क्या अब 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना बंद हो जाएगी या इसके लिए भी सोलर पैनल लगाना अनिवार्य होगा।

इस संशय को दूर करते हुए वित्त मंत्री दिया कुमारी ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में जो 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना चल रही है, वह जारी रहेगी और उपभोक्ताओं को पहले की तरह इसका लाभ मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को सौर ऊर्जा की ओर प्रोत्साहित करना है ताकि ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भरता बढ़े और बिजली की खपत को संतुलित किया जा सके।

उन्होंने कहा कि 100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में जो 100 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है। वह लगातार मिलती रहेगी। लेकिन हमारा प्रयास है कि लोग अब धीरे-धीरे सोलर की तरफ शिफ्ट हो। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सौर ऊर्जा को अपनाएं ताकि बिजली पर निर्भरता कम हो और पर्यावरण को भी फायदा हो।


यह भी पढ़ें: Lottery : इंतजार खत्म, लो आ गई लॉटरी की तारीख, 1,33,313 में से मात्र 202 का खुलेगा ” नसीब “

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, जेडीए 3 और नई योजनाएं करेगा लॉन्च, इस तारीख से आवेदन होंगे शुरू, मंत्री ने की घोषणा