14 जुलाई 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जयपुर में JDA ने 50 बीघा सरकारी जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त, अब इन जगहों पर चलेगा बुलडोजर

Jaipur News: प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को टोंक रोड पर अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत सवाई मानसिंह अस्पताल से की। साथ ही जयसिंहपुरा खोर में 50 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।

जेडीए प्रवर्तन शाखा ने सोमवार को सड़क सीमा से अतिक्रमण हटाए। साथ ही जयसिंहपुरा खोर में 50 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। टोंक रोड पर अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत सवाई मानसिंह अस्पताल से की। यहां दुकानों के बाहर बनी सीढि़यों व अन्य निर्माण को फुटपाथ से हटाया।

इसके बाद नारायण सिंह सर्कल और जेके लोन होते हुए बांगड़ अस्पताल तक कार्रवाई की गई। करीब तीन किलोमीटर सड़क सीमा क्षेत्र में दोनों ओर 85 अतिक्रमण हटाए। सड़क सीमा में कई जगह लोहे की जालियां, चाय-नाश्ते की अस्थायी दुकानें लगाकर कब्जा कर रखा था। दूसरी कार्रवाई जयसिंहपुरा खोर के किल्लनगढ़ में जेडीए स्वामित्व की 50 बीघा बेशकीमती जमीन को प्रवर्तन शाखा ने मुक्त कराया।

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि भूमाफिया ने अवैध रूप से सरकारी जमीन पर झुग्गी-झोपडि़यां, बाउंड्रीवाल, चबूतरे और तारबंदी कर अतिक्रमण कर लिया था। पूर्व में जोन कार्यालय से नोटिस जारी किए गए थे।

इन जोन में भी है अतिक्रमण

-जोन 11 में 20.9 हेक्टेयर, जोन नौ में 17.01 हेक्टेयर, जोन 14 में 14.6 हेक्टेयर, जोन एक में 6.09 हेक्टेयर, जोन सात में 5.04 हेक्टेयर और जोन दो में 2.87 हेक्टेयर सरकारी जमीन अतिक्रमण की जद में है।

-जोन 6 में 1.9 हेक्टेयर और जोन 8 में 0.18 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है।

-पीआरएन-उत्तर, प्रथम में 2.25 हेक्टेयर, पीआरएन-उत्तर, द्वितीय में 0.5 हेक्टेयर भूमि पर अतिक्रमण है।

-पीआरएन-दक्षिण, प्रथम में 1.02 हेक्टेयर और पीआरएन-दक्षिण, द्वितीय में 0.069 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण है।

-जोन तीन में सरकारी जमीन पर कोई अतिक्रमण नहीं बताया गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: उपचुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, इन दो विधायकों को दी बड़ी जिम्मेदारी