
जयपुर विकास प्राधिकरण नींदड़ आवासीय योजना में आज पुलिस के पहरे में सड़क बनाने और भूमि समतलीकरण करवा रहा है। नींदड़ के किसानों के साथ हुई झड़प के बाद यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जेडीए ने नींदड़ में प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी के लिए भूमि को समतल करने का काम शुरू कर दिया है। जेडीए आज कड़ी सुरक्षा के बीच नींदड़ में सड़क बना रहा है। जेडीए शुरूआती दौर में मंदिर माफी और सरकारी भूमि पर विकास कार्य करवा रहा है।
गौरतलब है कि इसी जगह पर विकास कार्य को लेकर किसानों और जेडीए के बीच झड़प हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने किसान आंदोलन से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जिन्हें जेल भेज दिया गया है। किसानों के संभावित विरोध को देखते हुए नींदड़ इलाके के आसपास के 5 थानों की पुलिस को वहां तैनात किया गया है। जेडीए आज भी कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच भूमि समतलीकरण और सड़क निर्माण कार्य करवाएगा। जेडीए पर मुकरने का आरोप वहीं, जेडीए की इस कार्रवाई से किसानों में आक्रोश है। किसान जेडीए पर समझौते से मुकरने का आरोप लगा रहे हैं। किसानों का कहना है कि सरकार ने उनका आंदोलन खत्म करवाने के लिए समझौता किया, लेकिन अब उसी समझौते को खारिज करने की कोशिश हो रही है। किसानों का कहना है कि जेडीए ने जमीन समाधि सत्याग्रह को खत्म करवाने के लिए लिखित में समझौता किया था। उसकी अवहेलना की जा रही है। अब सरकार किसानों से धोखा कर रही है।
आपको बता दें कि अनूठे जमीन समाधि सत्याग्रह के बाद देश—दुनिया में चर्चाओं में आए नींदड़ में पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई थी। पुलिस के जवानों ने महिलाओं और बच्चों तक से बदसलूकी की थी। जब इसका विरोध किया गया तो पुलिस ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके जवाब में किसानों ने पथराव किया। पथराव के चलते पुलिस को पीछे हटना पड़ा था। गौरतलब है कि 16 सितम्बर 2017 को सीकर हाइवे स्थित नींदड़ में जयपुर विकास प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय कॉलोनी में 1,350 बीघा जमीन अवाप्ति भूमि को निरस्त करने की मांग को लेकर किसानों आंदोलन पर उतर गए थे। नींदड योजना के तहत जेडीए यहां के 15 बीघा जमीन को अपने कब्जे में लेकर सड़क बना दी थी, जिसके विरोध में स्थानीय किसान आंदोलन पर उतर गए।
Published on:
13 Nov 2017 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
