
जयपुर। प्रदेशभर में सट्टे का कारोबार जिस गति से बढ़ता जा रहा है ऐसे में पुलिस और प्रशासन की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। पुलिस पर सटोरियों को गिरफ्तार करने और सट्टे के कारोबार को रोकने का दबाव बढ़ता जा रहा है। सट्टे के इसी कारोबार पर रोक लगाते हुए जयपुर के गांधीनगर थाना पुलिस व अजमेर की रामगंज थाना पुलिस की कार्रवाई के चलते तीन सटोरियो को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि बांग्लादेश प्रीमीयर लीग पर सट्टा लगा रहे सटोरियों पर पुलिस की विशेष नजर है। जिसके चलते प्रदेश भर में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए का सट्टा पकड़ा है। जयपुर की गांधी नगर थाना पुलिस ने रविवार की रात को कार्रवाई करते हुए दो सटोरियों को लीग पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है।
एसआई सुभाष चंद ने बताया कि दोनों युवक ओझा जी के बाग के पास चलती गाड़ी में सट्टा लगा रहा थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश दी। जिसके बाद करन एेरन और रमीज राजा को गिरफ्तार कर 99 हजार रुपए नकद बरामद किए है। साथ ही करीब छह लाख रुपए के हिसाब की पर्ची भी पकड़े गए युवकों से मिली है। इसके अलावा इनके पास से दस मोबाइल व एक लैपटॉप भी मिला है।
वहीं अजमेर की रामगंज थाना पुलिस ने भी बांग्लादेश प्रीमियर लीग पर ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है। जिसमें 55 हजार के हिसाब के साथ एक खाईवाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए अजयनगर क्षेत्र में एक मकान पर दबिश दे ऑनलाइन सट्टा पकड़ा। बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटगांव और पुलना के बीच मैच के दौरान यह सट्टा लगा रहा था। पुलिस ने नीलेश जैन उर्फ नाथू को गिरफ्तार कर उससे एक लैपटॉप, 5 मोबाइल, पेन-डायरी, कैलकुलेटर सहित करीब 55 हजार रुपए का हिसाब मिला है। यह अपने घर पर ऑनलाइन सट्टा चला रहा था और मोबाइल पर अलग-अलग नंबरों से सटोरियों से संपर्क में था।
Published on:
13 Nov 2017 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
