
जयपुर. राजधानी में एक जेडीए (JDA) एक लाख पट्टे प्रशासन शहरों के संग अभियान में देने की तैयारी कर चुका है। जिन प्रकरणों में दिक्कत आ रही है, उनको दूर करने और उनके निस्तारण के लिए बुधवार को जेडीए में बैठक हुई। नगरीय विकास विभाग (UDH) के सलाहकार जी.एस. संधु ने तैयारियों को परखा। संधु ने कहा कि शिविरों (Camps) में आने वाली कठिनाइयों की जानकारी नगरीय विकास शांति धारीवाल (UDH Minister Shanti Dhariwal) को दी जाएगी। एम्पावर्ड कमेटी में उन प्रकरणों पर फैसला होगा। बैठक में रिक्रिएशनल, मंदिर माफी, गैर-मुमकिन आबादी भूमि पर बसी योजनाओं पर भी चर्चा हुई।
जेडीसी (JDC) गौरव गोयल (Gaurav Goyal) ने बताया कि अभियान के तहत विभिन्न प्रकरणों में दी जाने वाली छूट आने के पश्चात जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में आमजन की सुविधा के लिए एक कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा। बैठक में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजी लाल मीणा और स्वायत्त शासन निदेशक दीपक नंदी उपस्थित रहे।
Published on:
18 Aug 2021 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
