जयपुर। चुनावी वर्ष में जेडीए पैसे को पानी की तरह बहाने की पूरी तैयारी कर चुका है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जेडीए ने 40 करोड़ रुपए की बिड आमंत्रित सूचना जारी की हैं। करीब इतने करोड़ की और एनआईटी जारी होने की संभावना है। आचार संहिता से पहले इन सभी के वर्क ऑर्डर जारी हो जाएं, इसकी तैयारी में जेडीए लगा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है 25 से 30 सितम्बर तक कार्यादेश दे दिए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों को लग रहा है कि नयी सडक़ें ही जीत का द्वार खोलेंगी।