21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

बैकफुट पर जेडीए…पहले मिट्टी हटाई, फिर नई सडक़ बनाई

अजमेर रोड (Ajmer road), पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर (Modi nagar) में जेडीए (JDA) ने दुबारा सडक़ (New road construction) बनाना शुरू कर दिया। गुरुवार को जेडीए की टीम ने पहुंचकर पहले सडक़ के खराब हिस्से को हटाया और उसके बाद मिट्टी की सफाई की। शाम को सडक़ बनाने का काम शुरू किया। जोन एक्सईएन विनोद कृष्णियां सहित अन्य अभियंताओं ने मौके पर खड़े होकर सडक़ निर्माण को देखा।

Google source verification

जयपुर। अजमेर रोड (Ajmer road), पुरानी चुंगी स्थित मोदी नगर (Modi nagar) में जेडीए (JDA) ने दुबारा सडक़ (New road construction) बनाना शुरू कर दिया।गुरुवार को जेडीए की टीम ने पहुंचकर पहले सडक़ के खराब हिस्से को हटाया और उसके बाद मिट्टी की सफाई की। शाम को सडक़ बनाने का काम शुरू किया। जोन एक्सईएन विनोद कृष्णियां सहित अन्य अभियंताओं ने मौके पर खड़े होकर सडक़ निर्माण को देखा। एक्सईएन ने बताया कि जो सडक़ नियम विरुद्ध बनाई गई थी, उसको हटाकर नई बनाई गई है। दरअसल, पांच करोड़ रुपए से श्याम नगर और आस-पास की करीब 20 कॉलोनियों में जेडीए सडक़ बनवा रहा है।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
सडक़ निर्माण में हो रही लीपापोती पर राजस्थान पत्रिका ने सात जून को खबर प्रकाशित की थी। ठेकेदार ने मिट्टी को बिना साफ किए ही डामर डाल दी थी। इससे सडक़ हाथ से ही उखडऩा शुरू हो गई।