
जयपुर। आशियाने की आस लगाए बैठे लोगों को इस त्योहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) एक आवासीय और दो फॉर्म हाउस योजनाएं लेकर आ रहा है। इन योजनाओं की तैयारी अंतिम चरण में है और जेडीए को उम्मीद है कि इनसे आने वाली आय का उपयोग एलिवेटेड रोड, ओवरब्रिज और अंडरपास के निर्माण में किया जाएगा। इन आगामी महीनों में जेडीए को इन परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए की जरूरत होगी।
जेडीए के अनुसार, कालवाड़ रोड स्थित नाहरी का बास में 12.7 हेक्टेयर भूमि पर आवासीय योजना शुरू की जाएगी, जिसमें 386 भूखंड बनाए गए हैं। इस योजना की आरक्षित दर जल्द ही निर्धारित की जाएगी। जेडीए जोन-10 में गोविंदपुरा रोपाड़ा और सीकर रोड स्थित जयरामपुरा में फॉर्म हाउस योजनाएं लाने की योजना बनाई गई है।
वर्ष 2020 में जेडीए ने गोकुल नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, हीरालाल शास्त्री नगर और निलय कुंज योजनाएं पेश की थीं, जिनमें जनता ने काफी उत्साह से भाग लिया। इसके बाद से जेडीए ने कोई नई योजना नहीं चलाई थी, लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में इन नई योजनाओं के जरिये जनता को आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
28 Oct 2024 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
