
जयपुर.टोंक रोड, दुर्गापुरा (Tonk road Durgapura) स्थित अर्जुन नगर कॉलोनी (Arjun Nagar Colony) में 186 लोगों को पट्टे का इंतजार है। जबकि, समय समय पर जेडीए (JDA) अब तक 84 लोगों को पट्टे जारी कर चुका है। अब जो लोग पट्टे लेना चाहते हैं, वे जेडीए के चक्कर लगा रहे हैं। जेडीए से जवाब न मिलने की वजह से मुख्यमंत्री (CM Ashok gehlot) तक शिकायत की, लेकिन जेडीए अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की।
प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे मिल सकें, इसके लिए अर्जुन नगर विकास समिति के पदाधिकारी जेडीए अधिकारियों को कई बार पत्र लिख चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ज्ञापन भेजा, लेकिन अब तक कोई निस्तारण नहीं हुआ। विकास समिति के अध्यक्ष पीयूष गौतम ने बताया कि सभी भूखंडों पर वर्षों से लोग मकान बनाकर रह रहे हैं। कई मकान तो 40 वर्ष पुराने हैं।
खास-खास
-100 फीसदी आवासीय निर्माण हैं
-30 फीट की छोटी सड़क और मुख्य सड़क 80 और 60 फीट की हैं
ये सुविधाएं भी
-सीसी और डामर की सड़कें, बीसलपुर से पानी की आपूर्ति
-सीवर लाइन और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी हैं कॉलोनी में
Published on:
19 Mar 2023 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
