
,
जयपुर। जेडीए ने सोमवार को ई-नीलामी में एक भूखण्ड करीब सवा करोड रूपए से अधिक राशि में विक्रय किया। जेडीसी टी. रविकांत ने बताया कि चित्रकूट में 252 वर्गमीटर के भूखण्ड के लिए अधिकतम बोली 55 हजार 100 रूपए प्रति वर्गमीटर प्राप्त हुई, जिससे जेडीए को लगभग एक करोड 38 लाख रूपए की आय हुई है। इससे कुछ दिन पहले भी जयपुर विकास प्राधिकरण ने काफी महंगा भूखंड बेचा था।
रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण
जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जमवारामगढ़ में रामगढ़ बांध के बहाव क्षेत्र करीब दो किलोमीटर तक किए गए अतिक्रमण को हटाया। मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 ग्राम जमवारामगढ़ के बहाव क्षेत्र में दो किलोमीटर तक 60 स्थानों पर पिल्लर, 25 मिट्टी की दीवार, तारबन्दी कर अवैध निर्माण कर बहाव क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया था। इसे जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर बांध के बहाव क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
Published on:
16 Jun 2020 12:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
