
Jaipur Rain
JDA Develop New Drainage System : जयपुर के सिरसी अंडरपास, पांच्यावाला और मीनावाला में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि जेडीए सिरसी रोड पर 15 किमी का ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसमें जेडीए के 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दरअसल, सिरसी रोड के दोनों ओर पांच्यावाला तक डेढ़ लाख से अधिक की आबादी रहती है। मानसून में तेज बारिश से कई दिन तक जलभराव रहता है। मुख्य सड़क से आवाजाही प्रभावित होती है तो लोग कॉलोनियों में चक्कर लगाते रहते हैं। जेडीए के अधिशाषी अभियंता दीपक माथुर ने बताया कि डीपीआर बनने के बाद काम शुरू करवाएंगे।
ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 45, 48, 49, 50 और 51 में बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है। ऐसे में इन वार्डों के पार्षद संसाधन ही नहीं जुटा पाते। कभी मड पम्प कम पड़ जाते हैं तो कभी मिट्टी के कट्टे समय पर नहीं पहुंच पाते। ऐसे में अब जेडीए ड्रेनेज सिस्टम विकसित कर पानी निकासी का इंतजाम करेगा।
यह भी पढ़ें - कमाल, बिना इंटरनेट और स्मार्ट फोन के भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट, चौंक गए न
- सिरसी रोड अंडरपास से लेकर मीनावाला तक सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा।
- सड़क के दोनों की ओर की कॉलोनियों को भी ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इससे कॉलोनियों में भी जलभराव की समस्या दूर होगी।
- मीनावाला से मुंडिया रामसर तक सड़क के एक ओर ड्रेनेज लाइन डाले जाने का प्लान बनाया गया है।
- मुंडिया रामसर की तलाई में बरसाती पानी को ड्रेनेज से पहुंचाया जाएगा। अभी रीको भी बरसाती पानी को इसी तलाई में पहुंचा रहा है।
यह भी पढ़ें - खुशखबर, अब सस्ती मिलेगी बजरी, मार्च में इस डेट को होगी ऑनलाइन नीलामी
Updated on:
17 Feb 2024 12:53 pm
Published on:
17 Feb 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
