24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के सिरसी रोड पर नया ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेगा जेडीए, जलभराव से मिलेगी राहत, डीपीआर जल्द

Sirsi Road Jaipur Waterlogging Relief Soon : जयपुर के सिरसी रोड़ की जनता को बारिश से होने वाले जलभराव से जल्द ही राहत मिलने वाली है। जेडीए नया ड्रेनेज सिस्टम विकसित करने जा रहा है। इस प्रोजेक्ट में जेडीए के 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डीपीआर जल्द बनाने के ऑर्डर हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur_rain.jpg

Jaipur Rain

JDA Develop New Drainage System : जयपुर के सिरसी अंडरपास, पांच्यावाला और मीनावाला में बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव से लोगों को राहत मिलेगी। क्योंकि जेडीए सिरसी रोड पर 15 किमी का ड्रेनेज सिस्टम विकसित करेगा। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने का काम जल्द शुरू होगा। इसमें जेडीए के 36 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दरअसल, सिरसी रोड के दोनों ओर पांच्यावाला तक डेढ़ लाख से अधिक की आबादी रहती है। मानसून में तेज बारिश से कई दिन तक जलभराव रहता है। मुख्य सड़क से आवाजाही प्रभावित होती है तो लोग कॉलोनियों में चक्कर लगाते रहते हैं। जेडीए के अधिशाषी अभियंता दीपक माथुर ने बताया कि डीपीआर बनने के बाद काम शुरू करवाएंगे।



ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 45, 48, 49, 50 और 51 में बरसात के दिनों में जलभराव हो जाता है। ऐसे में इन वार्डों के पार्षद संसाधन ही नहीं जुटा पाते। कभी मड पम्प कम पड़ जाते हैं तो कभी मिट्टी के कट्टे समय पर नहीं पहुंच पाते। ऐसे में अब जेडीए ड्रेनेज सिस्टम विकसित कर पानी निकासी का इंतजाम करेगा।

यह भी पढ़ें - कमाल, बिना इंटरनेट और स्मार्ट फोन के भी कर सकेंगे यूपीआई से पेमेंट, चौंक गए न



- सिरसी रोड अंडरपास से लेकर मीनावाला तक सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया जाएगा।

- सड़क के दोनों की ओर की कॉलोनियों को भी ड्रेनेज सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इससे कॉलोनियों में भी जलभराव की समस्या दूर होगी।

- मीनावाला से मुंडिया रामसर तक सड़क के एक ओर ड्रेनेज लाइन डाले जाने का प्लान बनाया गया है।

- मुंडिया रामसर की तलाई में बरसाती पानी को ड्रेनेज से पहुंचाया जाएगा। अभी रीको भी बरसाती पानी को इसी तलाई में पहुंचा रहा है।

यह भी पढ़ें - खुशखबर, अब सस्ती मिलेगी बजरी, मार्च में इस डेट को होगी ऑनलाइन नीलामी