27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेडीए में उपायुक्तों को बांटे जोन, आठ को अतिरिक्त जिम्मेदारी

जेडीए में करीब एक महीने के इंतजार के बाद कई आरएएस ने कुर्सी छोड़ी। इसके बाद सचिव ने आदेश जारी कर जोन का आवंटन किया। कमी के चलते कई उपायुक्तों को अतिरिक्त कार्यभार भी दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
जेडीए में उपायुक्तों को बांटे जोन, आठ को अतिरिक्त जिम्मेदारी

जेडीए में उपायुक्तों को बांटे जोन, आठ को अतिरिक्त जिम्मेदारी

जयपुर। जेडीए में शुक्रवार को उपायुक्तों के जोन बांटे गए। नए आरएएस अधिकारियों को जोन मिले। वहीं, पहले से काम कर रहे अधिकारियों के जोन बदलने के साथ-साथ आठ उपायुक्तों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई।

किसे क्या मिला
-कनिष्क सैनी को तीन और चार, चंद्रप्रकाश वर्मा को आठ, मेघराज मीणा को नौ और दस, सुनील पूनियां को 12, प्रवीण कुमार को 13, संतोष करोल को 14, जगदीश आर्य को पीआरएन उत्तर (प्रथम और द्वितीय), अपर्णा शर्मा को पीआरएन दक्षिण (प्रथम), देवयानी को पीआरएन-दक्षिण (द्वितीय) जोन की जिम्‍मेदारी दी गई है।

जोन के साथ शाखाओं के काम भी
-वीरेंद्र सिंह भाटी के पास जोन सात और पांच के अलावा स्टोर शाखा की भी जिम्मेदारी है।
-विजेंद्र मीणा को जोन 11 के अलावा उपायुक्त प्रशासन की जिम्मेदारी भी दी गई है।
-सुभाष बोहरा का जोन एक के साथ अलावा नागरिक सेवा केंद्र भी संभालेंगे।
-जगदीश यादव को जोन दो के अलावा प्रवर्तन शाखा की जिम्मेदारी भी निभाएंगे।


जिनके तबादले हुए वे महीना भर बिताकर गए
हैरानी की बात है कि जो आरएएस 23 और 24 अगस्‍त को रिलीव हुए,इनके तबादलेे जूलाई में ही हो चुके थे। एक महीने तक ये अधिकारी नियमित रूप से काम करते रहे और जो नव पदस्‍थापन जेडीए में किए गए, उनको कार्य आवंटन ही जेडीए ने नहीं किया। दरअसल, कई आरएएस को जेडीए इतना भा गया था कि उनका यहां से जाने का मन ही नहीं कर रहा था, लेकिन निर्वाचन आयोग के आदेश की वजह से जाने के लिए मजबूर हुए।

काम होगा प्रभावित

आठ जोन उपायुक्‍तों को अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी दी गई है। अभी प्रशासन शहरों के संग अभियान भी चल रहा है। ऐसे में काम प्रभावित होने के आसार हैं।