
जेडीसी की इंजीनियरों के साथ पहली बैठक...निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर फोकस
जेडीए के नवनियुक्त जेडीए रवि जैन ने पदभार संभालने के साथ ही निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर दिया है। जेडीए इंजीनियरों के साथ पहली ही बैठक में जैन ने साफ कहा कि जो प्रोजेक्ट्स वर्तमान में चल रहे है, उन्हें समय पर पूरा किया जाए। ताकि आमजन को इनका समय पर लाभ मिल सके। जेडीए ने प्रस्तावित एवं अन्य प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी लेने के साथ ही एक—एक अभियंता से बात भी की।
जेडीसी ने अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तक निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने रोड का शेष कार्य निर्धारित तिथि 31 मई तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने करतारपुरा नाले की विस्तृत जानकारी भी ली। जेडीसी ने जयपुर-सीकर रेलवे लाइन पर तीन लेन एलीवेटेड रोड झोटवाड़ा के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उत्तरी रिंग रोड परियोजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उद्यानिकी शाखा के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न प्रोजेक्ट्स का प्रजेंटेशन भी दिया।
Updated on:
16 Apr 2022 05:20 pm
Published on:
16 Apr 2022 05:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
