
जयपुर।
देश के आईआईटी और एनआईटी में एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। JEE Advanced Result 2018 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। जेईई एडवांस के इस बार के नतीजे में फिर से कोटा का परचम देखने को मिला है। मीनल पारख आल इंडिया गर्ल्स टॉपर बनी हैं। वे कोटा के ही एक शिक्षण संस्थान से तैयारी कर रहीं थीं। वहीं टॉप 10 में मीनल का आल इंडिया 6 रैंक है। वहीं कोटा में ही पढ़ने वाले शुभम गुप्ता ने नाम भी किया रोशन किया है। उन्होंने ऑल इंडिया में 17वीं रैंक की हासिल की है।
अब इसके बाद काउंसलिंग के साथ ही सीट आंवटन की प्रक्रिया शुरू होगी। शहर के कई स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक 100 में आने की उम्मीदें है। इस परीक्षा में एक लाख 55 हजार 91 स्टूडेंट्स बैठे थे।
15 जून से JoSAA Counselling 2018 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे
वहीं, रिजल्ट के बाद 15 जून से ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA Counselling 2018 ) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे । इस बार काउंसलिंग में 291 सीटें ज्यादा होकर 11279 सीटें अलॉट होगी । गत वर्ष 2017 में सीटों की संख्या 10988 थी । वहीं, जेंडर संतुलन के लिए कुल सीटों में 800 सीटें गल्र्स के लिए निर्धारित की गई हैं ।
गौरतलब है कि आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस 2018 का टेस्ट 20 मई को आयोजित हुआ था। रिजल्ट के बाद 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, 23 आईआईआईटी और 23 जीएफटीआई में एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकेंगे । सीट अलॉटमेंट का पहला राउंड 27 को जोसा काउंसलिंग के जरिए सीट अलॉटमेंट होगी। इसके लिए जोसा की वेबसाइट पर प्रक्रिया का कम्पलीट शेड्यूल जारी किया जा चुका है। च्वाइस फिलिंग 15 जून से 25 जून तक होगा। इसमें 27 जून को पहला राउंड होगा।
28 जून से करा सकेंगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
स्टूडेंट्स को 28 जून से 2 जुलाई तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा। इसके बाद शेष सीटों के लिए 3 जुलाई को दूसरा राउंड होगा। वहीं, स्टूडेंट्स को काउंसलिंग के 6वें राउंड यानी 17 जुलाई के बाद सीट ऑप्शन में फेरबदल नहीं कर सकेंगे। 7वें राउंड के लिए अंतिम आवंटन 18 जुलाई को किया जाएगा। टॉपर्स होंगे रूबरू, मनेगा जश्न राजधानी के भी स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस टेस्ट दिया था। पिछले रिकॉर्ड देखते हुए लग रहा है कि इस बार भी राजधानी में जश्न मनाया जाएगा। शहर के इंस्टीट्यूट में टॉपर्स केक काटकर सफलता को सेलिब्रेट करेंगे।
Updated on:
10 Jun 2018 10:24 am
Published on:
10 Jun 2018 05:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
