17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई एडवांस्ड 2023 का परिणाम हुआ जारी

मम्मी के टिप्स और कॉमेडी से पाई सक्सेस

2 min read
Google source verification
feature_p.jpg

जयपुर. आईआईटी गुवाहटी ने रविवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 2023 का परिणाम जारी किया। परिणाम में शहर के स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। एलन कॅरियर इंस्टीटयूट के पार्थ अग्रवाल ने ऑल इंडिया 113वीं, सूयश कपूर ने 149वीं, प्रखर गुप्ता ने 154वीं, प्रतुल कूलवाल ने 174वीं, सक्षम सहरिया ने 227वीं, देवांग टिबरेवाल ने 264वीं और ऋषिका गर्ग ने 419 वीं रैंक हासिल की।

वीडियो देख दूर किया स्ट्रेस

ऑल इंडिया रैंक 113

16 वर्षीय पार्थ ने बताया कि कक्षा 9 में ही आईआईटी करने का गोल क्लियर कर लिया था। तभी से इसके लिए पढ़ाई शुरू कर दी थी। जेईई मेन में 236 रैंक थी। एडवांस्ड के लिए खुद की तरफ से भी एफर्ट लगाए। एग्जाम में सिली मिस्टेक न होती तो 20 नंबर ज्यादा ला सकता था म्यूजिक सुनकर और यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखकर स्ट्रेस को दूर करता था। कैमेस्ट्री बेस्ट सŽजे€ट रहा जिसकी वजह से ही रैंक आई है। पार्थ ने बताया कि पापा ने एमएनआईटी से इंजीनियरिंग की थी, तो परिवार के माहौल के अनुसार मेरी भी आईआईटी करने की रूचि बढऩे लगी। अब आईआईटी दिल्ली से सीएसई करना ड्रीम है।

टयूटोरियल वीडियो से मिली हेल्प
ऑल इंडिया रैंक 149

सुयश ने बताया कि मैथ्स और साइंस पसंद थी, तो आईआईटी करने की ठानी। एडवांस्ड के प्रथम पेपर में ज्यादा प्रेशर लेने से पेपर खराब हुआ और रैंक गिरी। मैंस एग्जाम में 91वीं रैंक थी। मेरी मम्मी मुझे पढ़ाई से जुड़े कई वीडियो बताती थी, जिनसे बहुत हेल्प मिली। मेरा मानना है कि एग्जाम में बिना प्रेशर के पेपर को अच्छे से पढऩा चाहिए।


बहन से मिली मदद
ऑल इंडिया रैंक 419

ऋषिका ने बताया कि पूरे साल जेईई की और एक महीने 12 वीं बोर्ड एग्जाम की भी तैयारी की। भाई-बहन इसी फील्ड में है, तो एडवांस में उनसे बहुत मदद मिली। मेरे लिए मम्मी ने रिश्तेदारों के यहां जाना बंद कर दिया था, ताकि मेरा कहीं पर जाने का मन न करें।

सोशल मीडिया से रहा दूर

ऑल इंडिया रैंक 154

प्रखर गुप्ता का कहना है कि एग्जाम के लिए एक प्लानिंग के साथ मेहनत की। इस रैंक की उम्मीद नहीं थी। कैमेस्ट्री वीक सŽजे€ट थी, लेकिन धीरे-धीरे स्ट्रॉन्ग किया। सफलता के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग