
जयपुर. आईआईटी गुवाहटी ने रविवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड 2023 का परिणाम जारी किया। परिणाम में शहर के स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। एलन कॅरियर इंस्टीटयूट के पार्थ अग्रवाल ने ऑल इंडिया 113वीं, सूयश कपूर ने 149वीं, प्रखर गुप्ता ने 154वीं, प्रतुल कूलवाल ने 174वीं, सक्षम सहरिया ने 227वीं, देवांग टिबरेवाल ने 264वीं और ऋषिका गर्ग ने 419 वीं रैंक हासिल की।
वीडियो देख दूर किया स्ट्रेस
ऑल इंडिया रैंक 113
16 वर्षीय पार्थ ने बताया कि कक्षा 9 में ही आईआईटी करने का गोल क्लियर कर लिया था। तभी से इसके लिए पढ़ाई शुरू कर दी थी। जेईई मेन में 236 रैंक थी। एडवांस्ड के लिए खुद की तरफ से भी एफर्ट लगाए। एग्जाम में सिली मिस्टेक न होती तो 20 नंबर ज्यादा ला सकता था म्यूजिक सुनकर और यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो देखकर स्ट्रेस को दूर करता था। कैमेस्ट्री बेस्ट सजेट रहा जिसकी वजह से ही रैंक आई है। पार्थ ने बताया कि पापा ने एमएनआईटी से इंजीनियरिंग की थी, तो परिवार के माहौल के अनुसार मेरी भी आईआईटी करने की रूचि बढऩे लगी। अब आईआईटी दिल्ली से सीएसई करना ड्रीम है।
टयूटोरियल वीडियो से मिली हेल्प
ऑल इंडिया रैंक 149
सुयश ने बताया कि मैथ्स और साइंस पसंद थी, तो आईआईटी करने की ठानी। एडवांस्ड के प्रथम पेपर में ज्यादा प्रेशर लेने से पेपर खराब हुआ और रैंक गिरी। मैंस एग्जाम में 91वीं रैंक थी। मेरी मम्मी मुझे पढ़ाई से जुड़े कई वीडियो बताती थी, जिनसे बहुत हेल्प मिली। मेरा मानना है कि एग्जाम में बिना प्रेशर के पेपर को अच्छे से पढऩा चाहिए।
बहन से मिली मदद
ऑल इंडिया रैंक 419
ऋषिका ने बताया कि पूरे साल जेईई की और एक महीने 12 वीं बोर्ड एग्जाम की भी तैयारी की। भाई-बहन इसी फील्ड में है, तो एडवांस में उनसे बहुत मदद मिली। मेरे लिए मम्मी ने रिश्तेदारों के यहां जाना बंद कर दिया था, ताकि मेरा कहीं पर जाने का मन न करें।
सोशल मीडिया से रहा दूर
ऑल इंडिया रैंक 154
प्रखर गुप्ता का कहना है कि एग्जाम के लिए एक प्लानिंग के साथ मेहनत की। इस रैंक की उम्मीद नहीं थी। कैमेस्ट्री वीक सजेट थी, लेकिन धीरे-धीरे स्ट्रॉन्ग किया। सफलता के लिए सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी।
Published on:
19 Jun 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
