
जेईई एडवांस्ड की एक्सटेंडेड मैरिट लिस्ट, गर्ल्स को होगा फायदा
जयपुर. जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के साथ जारी 18 हजार स्टूडेंट्स की मैरिट लिस्ट को बढ़ाकर 31988 कर दिया गया है। गुरुवार को जॉइंट एडमिशन बोर्ड (जैब) की मीटिंग में यह फैसला हुआ। यानी अब जेईई क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 31980 होगी। पिछले साल 50,455 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई किया था। सामान्य वर्ग में जहां सफलता का प्रतिशत 29.11 है, वहीं एससी में 22, एसटी में 16.68, ओबीसी एनसीएल में मात्र 11.98 प्रतिशत रह गया है।
11279 आइआइटीज में सीटें
800 गल्र्स के लिए सुपरन्यूमेरी सीटें
आज से काउंसलिंग
आइआइटीज, एनआइटीज, ट्रिपलआइटीज और सेंट्रल फंडेड इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी। इसमें एक्सटेंडेड मैरिट लिस्ट में सलेक्ट हुए स्टूडेंेट्स चॉइस फिल कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस बार आइआइटीज के सात राउंड काउंसलिंग करेंगी, इसमें अन्य केन्द्रीय संस्थान भी हिस्सा लेंगे। इसके बाद यदि सीटें बचती हैं तो अन्य केन्द्रीय संस्थानों में दो स्पेशल राउंड काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्ट आशीष अरोड़ा का कहना है कि इस वृद्धि से स्टूडेंट्स, खासकर बॉयज को कोई खास फायदा नहीं होगा। सभी आइआइटीज की सीटें पिछले साल लगभग 11 हजार और आर्किटेक्चर ब्रांच में लगभग 15 हजार तक फिल हो गई थीं। एेसे में यदि इस साल ज्यादा स्टूडेंट्स सीट छोड़ते हैं तो ही कम रैंक वाले स्टूडेंट्स को कुछ फायदा हो सकता है। हालांकि इसकी संभावना काफी कम है। यह फैसला संभवतया इस साल गल्र्स इंजीनियरिंग में गल्र्स का रेशो को बढ़ाने संबंधी फैसले के बाद लिया गया है। चूंकि इस साल 18 हजार की मैरिट में सिर्फ दो हजार ही गल्र्स ने क्वालिफाई किया था, एेसे में गल्र्स को वेटेज देने पर सवाल उठ रहा था। मैरिट के विस्तार से गल्र्स को फायदा हो सकता है। 14 प्रतिशत रिजव्र्ड कोटा और इस साल बढ़ी सुपरन्यूमेरी सीट्स पर उनकी संख्या तय करने के लिए मैरिट में विस्तार का कारण माना जा सकता है।
एक्सपर्ट ध्रुव बेनर्जी का कहना है कि एक्सटेंडेड लिस्ट का फायदा निश्चित तौर पर गल्र्स को मिलेगा। स्टूडेंट्स को अपनी रैंक और मैरिट चैक करने के लिए दोबारा रिजल्ट चैक करना होगा। हजार रैंक के बाद 40 से 50 नीचे तक खिसक जाएगी। लिस्ट के बाद लड़कियों को बेहतर ब्रांच मिलने की संभावना है।
एक्सपर्ट मोहित त्यागी का कहना है कि इससे स्टूडेंट्स का मनोबल बढ़ेगा। एक्सटेंड करने से गर्ल को एडमिशन मिले यह जरूरी नहीं है।
Published on:
15 Jun 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
