15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई-मेन 2023: आवेदन में इन त्रुटि में कर सकेंगे करेक्शन, अंतिम ति​थि 14 जनवरी रात तक

जेईई मेन जनवरी परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य 14 शिफ्टों में होगी। इसके प्रवेश पत्र 20 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए करेक्शन के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। बीई-बीटेक के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी करेक्शन के दौरान बी-आर्क के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
जेईई-मेन 2023: आवेदन में इन त्रुटि में कर सकेंगे करेक्शन, अंतिम ति​थि 14 जनवरी रात तक

जेईई-मेन 2023: आवेदन में इन त्रुटि में कर सकेंगे करेक्शन, अंतिम ति​थि 14 जनवरी रात तक

जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (engineering entrance exam jee main) के आवेदन में विद्यार्थियों को त्रुटि सुधार का एक अंतिम अवसर दिया गया है। विद्यार्थी 14 जनवरी रात 11 बजे तक आवेदन के दौरान हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। जेईई मेन (JEE main) जनवरी परीक्षा 24 से 31 जनवरी के मध्य 14 शिफ्टों में होगी। इसके प्रवेश पत्र 20 जनवरी तक जारी कर दिए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए करेक्शन के लिए किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा। बीई-बीटेक के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी करेक्शन के दौरान बी-आर्क के लिए अतिरिक्त शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते हैं।

कैटेगरी का दस्तावेज करना होगा रीअपलोड
करेक्शन के दौरान विद्यार्थी स्वयं के नाम, जन्मतिथि के अतिरिक्त माता-पिता के नाम, कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का माध्यम, क्वालीफाइंग डिटेल्स में हुई त्रुटियों में करेक्शन कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी जिनका आवेदन में आधार नम्बर वैरिफाई नहीं होगा, वे स्वयं के नाम एवं जन्म तिथि में भी करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन करके विद्यार्थी पुनः कन्फर्मेशन पेज निकालकर करेक्शन में हुए सुधार की पुष्टि कर सकता है। कैटेगरी में करेक्शन करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित कैटेगरी का दस्तावेज रि-अपलोड करना होगा।

अतिरिक्त शुल्क पर बीआर्क के लिए भी आवेदन
ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में केवल बीई-बीटेक के लिए आवेदन किया है। अब वे चाहे तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर बीआर्क के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पास यह करेक्शन का अंतिम अवसर है। इसके बाद आवेदन में कोई करेक्शन संभव नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी अपने जेईई-मेन किए हुए आवेदन को जांच लें। अप्रेल आवेदन के दौरान विद्यार्थियों को जनवरी के आवेदन क्रमांक से ही आवेदन करना होगा। जनवरी के आवेदन में दी गई समस्त जानकारी अप्रेल के आवेदन में काम में ली जाएगी। इसी जानकारी के आधार पर जेईई एडवांस्ड की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।