
जेईई मेन 2023: आवेदन में करेक्शन का अंतिम अवसर 14 मार्च रात 9 बजे तक, परंतु इनमें ही कर सकेंगे सुधार
जयपुर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने सोमवार को लाखों स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी। स्टूडेंट्स को जेईई मेन (JEE main 2023) आवेदन में हुई अपनी गलतियों को सुधारने के लिए अंतिम अवसर दिया गया है। स्टूडेंट्स 14 मार्च रात 9 बजे तक आवेदन में हुई गलतियों में सुधार कर सकते हैं। एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि करेक्शन के दौरान ऐसे स्टूडेंट्स, जिन्होंने अप्रेल परीक्षा के लिए पहली बार आवेदन किया है। वे स्टूडेंट्स स्वयं के नाम, जन्मतिथि के अतिरिक्त माता-पिता के नाम, कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का माध्यम, क्वालीफाइंग डिटेल्स आदि में हुई त्रुटियों में करेक्शन कर सकते हैं।
ऐसे विद्यार्थी जिनका आवेदन में आधार नम्बर वैरिफाई नहीं होगा, वे स्वयं के नाम एवं जन्मतिथि में भी करेक्शन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पूर्व में जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया हुआ है। वे केवल करेक्शन के दौरान केवल अपनी कैटेगरी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा का माध्यम एवं कोर्सेस में करेक्शन कर सकते है। करेक्शन करके विद्यार्थी पुनः कन्फर्मेशन पेज निकालकर करेक्शन में हुए सुधार की पुष्टि कर सकता है। कैटेगरी में करेक्शन करने वाले विद्यार्थियों को संबंधित कैटेगरी का दस्तावेज रि-अपलोड करना होगा।
आहूजा ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने पूर्व में केवल बीई बीटेक के लिए आवेदन किया है। अब वे चाहे तो अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर बीआर्क के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पास यह करेक्शन का अंतिम अवसर है। इसके बाद आवेदन में कोई करेक्शन संभव नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी अपने जेईई मेन में किए हुए आवेदन को पूर्णतः जांच लें, क्योंकि जेईई मेन के आवेदन में दी गई समस्त जानकारी के आधार पर जेईई एडवांस्ड की प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होगी।
Published on:
13 Mar 2023 10:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
