
,
जयपुर। जेईई मेन 2024 का परिणाम जारी हो गया है। 39 स्टूडेंट्स ने जेईई मेन रिजल्ट में 99 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर किया है। जॉइंट एंट्रेस एग्जाम (जेईई) मेन 2024 के पहले सत्र में इंस्टीट्यूट के मनन गर्ग ने 99.97 परसेंटाइल हासिल किए। इसमें इंस्टीट्यूट के 193 छात्रों ने 95 परसेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। साथ ही 378 छात्रों ने 90 परसेंटाइल और उससे अधिक अंक प्राप्त किए। परमेश्वर झा, क्षेत्रीय निदेशक, आकाश बायजूस ने बताया कि स्टूडेंट्स में मनन गर्ग ने 99.97, वैदेही अग्रवाल ने 99.95 परसेंटाइल हासिल किए हैं।
मनन गर्ग ने 99.97, वैदेही अग्रवाल ने 99.95 परसेंटाइल हासिल किए हैं। केशव केदावत ने 99.92, उज्जवल ने 99.92, तन्मय कुमावत ने 99.91, अवनी झलानी ने 99.91, गौतम प्रजापत ने 99.81, मुदित जैन ने 99.78, विशाल सेवादा ने 99.75, गर्वित जैन और कौस्तुभ तांबी ने 99.73 परसेंटाइल हासिल किए। वहीं उज्जव और अयान ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। जेईई मेन सेशन 1 में स्टार परफॉर्मर हैदराबाद के ऋषि शेखर शुक्ला हैं। जिसने 100 परसेंटाइल हासिल कर तेलंगाना स्टेट में टॉप किया है। इसके अलावा, हाल ही में घोषित एनएसई परिणामों में राजस्थान के 69 छात्रों ने मिनिमम एडमिसिबल स्कोर से ऊपर अंक प्राप्त किए और 15 छात्रों को इंडियन नेशनल ओलंपियाड 2024 के लिए चुना गया है।
Published on:
14 Feb 2024 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
