जयपुर। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को जारी कर दिया गया। जयपुर के स्टूडेंट कार्तिक ने 99.9920 पर्सेन्टाइल स्कोर कर सिटी टॉप किया है, वहीं दर्श जैन 99.9856 पर्सेन्टाइल के साथ दूसरा और दिव्यांश गुप्ता ने 99.9823 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं जयपुर की निषिका गर्ग गल्र्स कैटेगरी में सिटी टॉपर रहीं। इस अवसर पर इन स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता को कुछ इस तरह से बयां किया।
शेड्यूल बनाकर की पढ़ाई
जेईई मेन परीक्षा में सिटी टॉपर रहे कार्तिक ने बताया कि वह प्रतिदिन दस घंटे पढ़ाई करते थे, पढ़ाई करने का पूरा शेड्यूल बनाया। नवीं कक्षा से ही जेईई मेन की तैयारी करना शुरू कर दिया था, सोशल मीडिया से री बनाई। हां इतना जरूर था कि कुछ समय वॉक करने और स्पोट्र्स को दिया। उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि यह तनाव दूर करने का सबसे अच्छा तरीका है। कार्तिक के मुताबिक अब उनका प्लान आईआईटी मुंबई में कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेने का है।
गलतियों पर फोकस कर उसे करें दूर- दर्श जैन
जेईई मेन परीक्षा में सिटी में दूसरे स्थान पर रहे दर्श जैन ने कहा कि, इस सफलता को लेकर मैं बेहद खुश हूं। दर्श के मुताबिक अगर सफलता पानी है तो सबसे जरूरी है कि हम अपनी गलतियों पर भी फोकस करें और उन्हें दोहराए नहीं। आईआईटी मुंबई में एडमिशन का सपना देख रहे दर्श के मुताबिक कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन मिलता है तो उनका फ्यूचर ब्राइट हो सकता है और इसमें स्कोप भी काफी है। एग्जाम से ठीक पहले सोशल मीडिया से दूरी बनाने को लेकर दर्श ने कहा कि इससे आप अधिक फोकस होकर काम कर पाते हैं लेकिन आपके जो दूसरे दोस्त एक समान एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उनसे कॉन्टेक्ट में रहना चाहिए, इससे हम अपनी कमियों को भी समझ पाते हंै।
कोर्स पूरा कर रिविजन पर दें ध्यान- दिव्यांश
जेईई मेन में सिटी में तीसरे स्थान पर रहे दिव्यांश गुप्ता कहते हैं कि जब जेईई जैसे किसी भी एग्जाम की आप तैयारी कर रहे हैं तो जरूरी है कि बीच बीच में ब्रेेक लेते रहें, इससे आप रिफ्रेश होते हैं। मैंने भी यही किया, इसके लिए पढ़ाई में जब ब्रेक लिया कुछ समय स्पोट्र्स एक्टिविटी पर फोकस किया। उन्होंने कहा कि शेड्यूल बनाकर पढ़ाई करने से सब आसान हो जाता है, मैंने अपना टाइमटेबल फिक्स किया, कोर्स पूरा करने पर फोकस किया इसलिए रिविजन करने के लिए समय निकाल पाया। अपने टीचर्स और पेरेंट्स को अपनी सफलता का श्रेय देने वाले दिव्यांश भी आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेना चाहते हैं।
क्लासरूम पढ़ाई पर करें फोकस- निषिका
जेईई मेन परीक्षा में गल्र्स में सिटी टॉपर रही निषिका गर्ग का कहना है कि मेरा मानना है कि सबसे अधिक ध्यान क्लास में जो पढ़ाया जा रहा है उस पर फोकस करें। जो क्लास में पढ़ते हुए एक बार समझ आ जाए वह हमेशा याद रहता है। इसके साथ ही जो कोर्स रह गया है उसे समय पर पूरा करना जरूरी है। निषिका ने कहा कि बेहतर होगा कि पढ़ाई के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखा जाए क्योंकि कई बार हम पढ़ाई में इतना अधिक फोकस हो जाते हैं कि सेहत पर ध्यान नहीं देते जो सही नहीं है। निषिता कम्प्यूटर साइंस में एडमिशन लेना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरा नहीं मेरे परिवार का भी ड्रीम है।