19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Result 2018 : ये हैं टॉप सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज जहां ले सकते हैं आप एडमिशन

JEE Main Result 2018 : ये हैं टॉप सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज जहां ले सकते हैं आप एडमिशन  

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

rohit sharma

May 01, 2018

JEE Advanced 2018 exam alert

JEE Advanced 2018 exam alert

जयपुर

CBSE ने सोमवार शाम को जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2018 (JEE MAIN 2018) का परिणाम घोषित कर दिया है। छात्रों की सालभर कड़ी मेहनत करने के बाद सोमवार को जैसे ही JEE MAIN 2018 का परिणाम घोषित हुआ, वैसे ही सेलेक्शन पाने वालो में चारों ओर खुशी का माहौल छा गया। जिन छात्रों का चयन हुआ है, वे छात्र अब आगे की परीक्षा JEE ADVANCED की तैयारी शुरू करेंगे। जेईई एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन करने की और परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी है।

जेईई मेन्स के बाद अगला पड़ाव JEE Advanced एडवांस्‍ड का है। इसकी परीक्षा 20मई को होगी। 23 आईआईटी, एमएनआईटी व देश के प्रमुख इजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए देशभर के लगभग सभी बड़े शहरों में सेंटर बनाए गए हैं।

जेईई मेन में ऑल इंडिया रैंक के टॉप-5में इन छात्रों ने जगह बनाई है।

एयर 1 सूरज कृष्णा (आंध्रप्रदेश)
एयर 2 हेमंत कुमार (आंध्रप्रदेश)
एयर 3 पार्थ लुथारिया (महाराष्ट्र)
एयर 4 प्रणव गोयल (हरियाणा)
एयर 5 गट्टू मयत्रा (तेलंगाना)

पिछले साल से सात अंक लुढ़का कटऑफ

जेईई मेन-2018 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 74 है। पिछले साल यह 81 था। ओबीसी-एनसीएल का कटऑफ 45, एससी का 29 तथा एसटी का 24 है। जेईई एडवांस के लिए 2,31,024 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। इसमें सामान्य कैटेगरी से 1,11,275, ओबीसी- एनसीएल से 65,313, एससी से 34,425, एसटी से 17,256 तथा पीडब्ल्यूडी में 2755 अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। क्वालिफाई करने वालों में 1,80,331 छात्र तथा 50,693 छात्राएं हैं। इस साल 11, 35,084 अभ्यर्थियों ने जेईई मेन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 8,15,005 छात्र तथा 3,20,077 छात्राएं हैं।

जेईई एडवांस्ड में रजिस्ट्रेशन बुधवार 2 मई से शुरू होने जा रहा है और रजिस्ट्रेशन के बाद जेईई एडवांस्‍ड की परीक्षा की तिथि भी तय हो गई है। ये तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी फिर टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज सर्च करेंगे। ऐसे में हम आज आपको देश के कुछ चुनिंदा टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम बताते है।

ये हैं टॉप सरकारी और प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी, थिरूवनंतपुरम
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
मोतीलाल नेहरू नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जयपुर (राजस्थान)
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, हैदराबाद
राजस्थान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग फॉर वीमन, जयपुर (राजस्थान)
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, तिरुचिरापल्ली