24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main Result 2023 : जेईई मेन का परिणाम जारी, ऐसे चैक करें Result

जयपुर के ईशान खंडेलवाल ने ऑल इंडिया में 11वां स्थान प्राप्त किया, वहीं सिटी टॉपर भी रहे

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 29, 2023

JEE Main Result 2023 : जेईई मेन का परिणाम जारी,  ऐसे चैक करें Result

JEE Main Result 2023 : जेईई मेन का परिणाम जारी, ऐसे चैक करें Result

जयपुर। नल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने जेईई मेन रिजल्ट 2023 एनटीए जेईई की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है। इस एग्जाम में जयपुर के ईशान खंडेलवाल ने ऑल इंडिया में 11वा स्थान प्राप्त किया है वहीं ईशान जयपुर से सिटी टॉपर भी रहे हैं। जेईई मेन्स परीक्षा 2023 सत्र 2 के लिए उपस्थित सभी अभ्यर्थी स्कोरकार्ड जेईई मेन वेबसाइट के साथ एनटीए की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर देख सकते हैं।

नौ लाख छात्र हुए थे शामिल
इस वर्ष लगभग नौ लाख अभ्यर्थी जेईई मेन्स सत्र 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे।

आईआईटी के लिए देनी होगी JEE Advanced
अब आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई एडवांस्ड परीक्षा देनी होगी। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में जेईई मेन रिजल्ट के टॉप दो लाख 50 हजार छात्र आवेदन करने के पात्र होते हैं। वहीं, इनके अलावा विदेशी नागरिक और प्रवासी भारतीयों को भी आईआईटी में दाखिला मिलता है लेकिन उन्हें जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होती है।
इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए जेईई यानी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) रैंक के आधार पर एनआईटी (NIT), आईआईआईटी (IIIT) और अन्य सीएफटीआई (CFTI) प्रवेश के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 12वीं में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने चाहिए या संबंधित बोर्ड की कक्षा 12वीं परीक्षा में शीर्ष 20 प्रतिशत में होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए, कक्षा 12वीं की परीक्षा में योग्यता अंक 65% होना चाहिए।

स्कोर कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर, 'जेईई मेन्स 2023 सत्र 2 परिणाम' लिंक पर क्लिक करें।
अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें।
जेईई मेन 2023 का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट ले लें।