8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन सेशन 2: एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस, 8 फरवरी तक आ सकता है परिणाम

जेईई-मेन जनवरी सेशन की परीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गुरुवार देर रात स्टूडेंट्स के रिकॉर्डेड रेस्पोंस, प्रोविजनल आंसर-की एवं प्रश्न पत्र जारी कर दिए। जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य 13 शिफ्टों में संपन्न हुई। इसके लिए 9.15 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

2 min read
Google source verification
जेईई मेन सेशन 2: एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस, 8 फरवरी तक आ सकता है परिणाम

जेईई मेन सेशन 2: एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस, 8 फरवरी तक आ सकता है परिणाम

जयपुर। जेईई-मेन जनवरी सेशन (JEE-Main January session) की परीक्षा के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने स्टूडेंट्स के रिकॉर्डेड रेस्पोंस, प्रोविजनल आंसर-की एवं प्रश्न पत्र जारी कर दिए। जनवरी सेशन की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य 13 शिफ्टों में संपन्न हुई। इसके लिए 9.15 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। जेईई-मेन एग्जाम पूर्णतः कम्प्यूटर बेस्ड होने के कारण एनटीए ने पारदर्शिता दिखाते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नपत्र व रिकॉर्डेड रेस्पोंस के साथ जेईई मेन जून के सभी प्रश्नपत्रों की प्रोविजनल आंसर-की भी जारी कर दी गई है।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को आंसर-की को चैलेंज करने का मौका भी दिया गया है। एनटीए की ओर से जारी नोटिस के अनुसार स्टूडेंट 4 फरवरी रात 8 बजे तक आंसर-की को चैलेन्ज कर सकते हैं और प्रश्नपत्र एवं रिकॉर्डेड रिस्पांस डाउनलोड कर सकते हैं। नियत तिथि के बाद रिकॉर्डेड रेस्पोंस और प्रश्नपत्र हटा लिए जाएंगे। समय रहते डाउनलोड कर लेना चाहिए।


आंसर-की चैलेंज करने का प्रक्रिया
विद्यार्थियों के सामने उनके पूरे 75 प्रश्न अलग-अलग क्वेश्चन आईडी के रूप में प्रदर्शित हैं। उस क्वेश्चन का सही आंसर भी करेक्ट ऑप्शन आईडी के रूप में मिलेगा। स्टूडेंट इस क्वेश्चन आईडी और ऑप्शन आईडी को डाउनलोड किए गए प्रश्नपत्र से मिलाकर अपने द्वारा दिए गए उत्तरों की जांच कर सकता है। संशय की स्थिति में उसके सामने दिए गए चारों उत्तरों के ऑप्शन आईडी के विकल्पों में सही विकल्प को चुनकर चैलेंज कर सकता है। प्रत्येक चैलेन्ज किए गए क्वेश्चन के लिए स्टूडेंट को 200 रुपए का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में देना होगा, जो कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से देय होगा। यह प्रोसेसिंग फीस नॉन रिफंडेबल है। स्टूडेंट एक या एक से अधिक प्रश्नों को भी चैलेंज कर सकता है। साथ ही, चैलेंज किए गए प्रश्नों के लिए संबंधित दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड भी कर सकता है। इस प्रक्रिया के उपरांत स्टूडेंट को प्रोसेसिंग शुल्क का भुगतान करना होगा। जेईई-मेन जनवरी अटेम्प्ट का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।